Categories:HOME > Car > Economy Car

Maruti 2017 में उतार सकती है नई Alto

Maruti 2017 में उतार सकती है नई Alto

मारूति (Maruti) वर्ष 2017 के मध्य तक ऑल्टो (Alto) का नया मॉडल (Model) लॉन्च कर सकती है। नए क्रैश नॉर्म्स लागू होने से करेंट हैचबैक (Hatchback) के लिए समस्या पैदा हो जाएगी। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार मारूति ऑल्टो (Maruti Alto) केई प्लेटफॉर्म (Kei Platform) पर आधारित नया हैचबैक (Hatchback) उतारेगी। इसकी कीमत ऑन रोड तीन से साढे चार लाख तक हो सकती है।
इस ऑल्टो केई (Alto Kei) में 658 cc का इंजन होगा, जो दो अवतार नेचुरली एस्पिरेटेड (नॉन टर्बो) और टर्बोचार्ज्ड में होगा। टर्बोचार्ज्ड इंजन ऑल्टो के10 (Alto K10) को रिप्लेस करेगा और यह 62 bhp प्रोडयूस करेगा, जबकि रेगुलर वर्जन 53 bhp प्रोडयूस कर रहा है। ऑल्टो केई (Alto Kei) नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसका वेट करेंटली सोल्ड ऑल्टो (Currently Sold Alto) से कम है।

इस नई हैचबैक (Hatchback) में फाइव स्पीड मैनुअलऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) होगा। नई ऑल्टो (Alto) की लैंथ करेंट सोल्ड हैचबैक (Current Sold Hatchback) जितनी ही होगी। ऑल्टो (Alto) मारूति (Maruti) की ब्रेड एंड बटर कार (Bread & Butter Car) है और लगता है कि नई इससे भी ज्यादा पावरफुल व फ्यूल इफीशिएंट होगी। नई ऑल्टो (Alto) को रीडिजाइन किया जाएगा, जिससे यह भारतीय कार बायर्स को सूट करे।

करेंट डिजाइन जापानी कार बायर्स के लिहाज से काफी क्लासिक और आइडियल है। एक अन्य कंपनी रेनॉल्ट (Renault) सितंबर में क्विड (Kwid) लॉन्च करेगी। इसके साथ ही रेनॉल्ट (Renault) भी इस एंट्री लेवल के हैचबैक सेगमेंट (Hatchback Segment) में कंपीट करने के लिए बैंडवैगन (BandWagon) को जॉइन कर लेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab