Categories:HOME > Car > Economy Car

Swift DZire Hybrid पर काम कर रही है Maruti Suzuki

Swift DZire Hybrid पर काम कर रही है Maruti Suzuki

मारूति सुजुकी डिजायर हाईब्रिड (Maruti Suzuki DZire Hybrid) अपने सेगमेंट में टाटा जेस्ट (Tata Zest), हुंडई एक्सेंट (Hyundai Xcent), फोर्ड फिगो एस्पायर (Ford Figo Aspire)होंडा अमेज (Honda Amaze) को टक्कर देना जारी रखेगी
मारूति सुजुकी सियाज हाईब्रिड (Maruti Suzuki Ciaz Hybrid)
की खबर के बाद भारतीय कारमेकर अब देश में अन्य मॉडल्स के हाईब्रिड वर्जन (Hybrid Version) लांच करने की योजना बना रही है। साथ ही कंपनी इस वित्तीय वर्ष या अगले साल तक स्विफ्ट हाईब्रिड हैचबैक (Swift Hybrid Hatchback) के साथ मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर (Maruti Suzuki Swift DZire) के हाईब्रिड वर्जन (Hybrid Version) को लॉन्च करने के बारे में सोच रही है।

इससे पहले होमग्रोन कार मैन्युफैक्चरर मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) सियाज एसएचवीएस (हाईब्रिड टेक्नोलॉजी) या सियाज हाईब्रिड (Ciaz Hybrid) को लांच कर सकता है। सियाज हाईब्रिड (Ciaz Hybrid) के फैमिलियर फिएट सोस्र्ड 2.3 लीटर मल्टीजेट डीजल मोटर ही इस्तेमाल करने की संभावना है, जो 90 ps का मैक्जिमम पावर जनरेट करने के साथ 200 Nm का पीक टॉर्क चर्न आउट करेगा।

एक और मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) मॉडल जो नई हाईब्रिड टेक्नोलॉजी (Hybrid Technology) के साथ फिट बैठता है, वो है एर्टिगा फेसलिफ्ट (Ertiga Facelift)। कहा जा रहा है कि कंपनी एर्टिगा फेसलिफ्ट (Ertiga Facelift) को इस अक्टूबर या फेस्टिव सीजन के आस-पास लॉन्च करेगी। डिजायर सिडान (Dzire Sedan) के हाईब्रिड वेरिएंट (Hybrid Variant) के साथ स्विफ्ट हाईब्रिड (Swift Hybrid) भी लॉन्च की जानी है।

माना जा रहा है कि ये दोनों हाईब्रिड (Hybrid) 30 km/l का एवरेज देगी। इतना ही नहीं, अपकमिंग डिजायर (Dzire) की हाल ही सामने आई स्पाई इमेजेज के हिसाब से सिडान में एक ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) गियरबॉक्स भी होगा। डिजायर (DZire)में हाईब्रिड टेक्नोलॉजी और AMT होने से इसकी सेल्स बढने की संभावना है, क्योंकि इन दिनों भारतीय ग्राहक धीरे-धीरे मैनुअल के बजाय ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन्स को प्रेफरेंस देने लगे हैं।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab