Maruti Suzuki Swift Dzire ने पार किया 10 लाख बिक्री का आंकडा
वर्ष 2008 में लॉन्च की गई मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर (Maruti Suzuki Swift Dzire) की भारत में इस
सेंगमेंट की कारों में विशेष पहचान है। इस एंट्री लेवल की सीडान कार (Sedan Car) ने
बिक्री में 10 लाख का आंकडा पार कर लिया है। स्विफ्ट डिजायर (Swift Dzire) फिलहाल दो इंजन
पहले 1.2 लीटर पेट्रोल मिल व दूसरे 1.3 लीटर डीजल यूनिट में उपलब्ध है।
कार की लोकप्रियता के पीछे एक बडा कारण इसकी क्लास लीडिंग फ्यूल इकोनोमी का
होना है। एआरएआई के मुताबिक डिजायर का पेट्रोल वेरिएंट 20.85 किलोमीटर
प्रति लीटर और डीजल वेरिएंट 26.59 का एवरेज देता है। डिजायर (Dzire) का डीजल
वेरिएंट का एवरेज देश की अन्य डीजल कारों की तुलना में सर्वाधिक है।
स्विफ्ट डिजायर (Swift Dzire) के इतनी बडी उडान वाले आंकडे उसे देश के सबसे ज्यादा बिकने
वाले टॉप पांच पैसेंजर वीकल की श्रेणी में रखते हैं। खास बात ये है कि ये
पांचों वीकल मारूति सुजुकी कार्स (Maruti Suzuki Cars) के हैं। टॉप पोजिशन पर 2.83 मिलियन यूनिट
के साथ ऑल्टो (Alto) है।
दूसरे स्थान पर 2.67 मिलियन यूनिट की सेल के साथ ऑल्टो (Alto) का डिसकंटीन्यूड
प्रेडेसेसर मारूति 800 (Maruti 800) है।
इसके बाद 1.68 की बिक्री वाली ओमनी वैन (Omni Van) का नंबर
है। 15 साल पुरानी वेगन आर (Wagon R) ने अभी भी बाजार में पैर जमाए हुए हैं। उसकी सेल
का आंकडा 1.63 मिलियन यूनिट है।
मारूति कंपनी (Maruti Company) स्विफ्ट डिजायर (Swift Dzire) की बिक्री का आंकडा 10 लाख पार होने की खुशी
में इस पूरे महीने को एक कैंपेन द स्वीट्स आर ऑन अस (The Sweets are on us) चलाकर सेलेब्रेट कर रही
है।
इसके माध्यम से स्विफ्ट डिजायर (Swift Dzire) के मालिक एडिबल गुडीज हासिल करेंगे,
जबकि पूरे देश में स्थित मॉल्स में कारमेकर एडिबल आर्ट इंस्टालेशन रखेंगे।
हाल ही ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन वाले नए स्विफ्ट डिजायर (Swift Dzire) डीजल वेरिएंट का
टेस्ट किया गया था।
इस वेरिएंट के इसी साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च किए
जाने की उम्मीद है। हालांकि डिजायर (Dzire) ने इंडियन कस्टमर पर मजबूत पकड बना ली
है, लेकिन उसके सामने नए कंटेंडर टाटा (Tata) व फोर्ड (Ford) की चुनौती है।