Categories:HOME > Car > Economy Car

Maruti Suzuki 5 अगस्त को लांच करेगी S-Cross

Maruti Suzuki 5 अगस्त को लांच करेगी S-Cross

नई दिल्ली। देश की सबसे ब़डी कार निर्माता कंपनी मारूति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) अपनी नई कार एस-क्रॉस (S-Cross) को 5 अगस्त को लॉन्च करेगी। इस कार को कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा (Nexa) के जरिए बेचा जाएगा। एस-क्रॉस (S-Cross) प्रीमियम क्रॉसओवर के ज़रिए रेनॉ डस्टर (Renault Duster), निसान टेरानो (Nissan Terrano) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के साथ मुकाबला करने को तैयार है। एस-क्रॉस (S-Cross) को दो डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारा जा रहा है जिसमें 1.3-लीटर DDiS और 1.6-लीटर DDiS इंजन शामिल है।
मज़ेदार बात ये है कि इस कार का पेट्रोल मॉडल नहीं है। वैसे इससे कोई खास फर्क नहीं पडेगा क्योंकि भारतीय बाजार में मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) के डीजल इंजन के प्रति खासा लगाव नजर आता है। भारत में लॉन्च होने वाली एस-क्रॉस (S-Cross) में फ्रंट व्हील ड्राइव (Front Wheel Drive) होगा।

हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। मारूति ने एस-क्रॉस (S-Cross) में ढेरो फीचर डाले हैं। Top End में Key less Entry, Auto HID Lamps, रेन सेनसिंग वाइपर्स, पार्किग सेंसर्स से युक्त रिवर्स कैमरा, नेविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कॉलिंग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स सहित कई खूबियां हैं।

कार काफी कुछ इंटरनेशनल वर्जन जैसी दिखाई देती है, जिसमें एलईडी डीआरएल, लेदर अपहोलस्ट्री, सात इंच का टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम व अलॉय व्हील हैं। मारूति (Maruti) इसकी मार्केटिंग प्रीमियम शोरूम जिन्हें नेक्सा (Nexa) कहते हैं, के माध्यम से करेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab