Mahindra TUV 300 Car लॉन्च, कीमत 6.9 लाख रुपए
हाईली अवेटेड महिंद्रा टीयूवी 300 कार (Mahindra TUV 300 Car) आखिरकार भारत में लॉन्च कर दी गई है।
इसकी पुणे में एक्स शोरूम कीमत 6.9 लाख रुपए है। महिंद्रा (Mahindra) का यह नया
कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV) न सिर्फ 2017 के रेगुलेशंस को
कॉम्प्लाई करता है, बल्कि 2019 के नॉर्म्स को कॉम्प्लाई करने के लिए इसे
एडवांस प्रीपरेशंस के साथ उतारा गया है।
इंडियन ऑटोमेकर महिंद्रा (Mahindra) ने तीन
आस्पेक्ट सेफ्टी, एफिशिएंसी व इमिशन पर फोकस किया हुआ है। नए महिंद्रा
टीयूवी 300 (Mahindra TUV 300) में टू स्टेज टर्बोचार्जर के साथ 1.5 लीटर का इंजन है, जो टॉर्क
के 230 Nm के साथ 84 bhp का पॉवर जनरेट करता है। नया वीकल (Vehicle) 18.5 km/lt. का इम्प्रेसिव माइलेज देगा।
रेनॉल्ट डस्टर (Renault Duster) की तुलना में यह वीकल
(Vehicle) ज्यादा हाईट और विड्थ ऑफर करता है, जिससे कैबिन स्पेस बढ जाएगा। इसमें 384
लीटर का बूट स्पेस दूसरा अन्य रिमार्केबल डिफरेंस है, जिसे सैकंड रॉ सीट्स
तक फोल्ड कर 720 लीटर तक एक्सपेंड किया जा सकता है। सेफ्टी प्रायोरिटी होने
से वीकल (Vehicle) का चैसिस और शैल टफेंड हाई स्ट्रेंथ स्टील से बनाए गए हैं।
इस
कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) में ईबीडी सिस्टम के साथ डुअल एअरबैग्स है। एडिशनली वीकल (Vehicle)
में कॉर्नर ब्रेक कंट्रोल (CBC) है। वीकल (Vehicle) को व्हाइट, ब्लैक, रेड,
ब्ल्यू, सिल्वर एंड ओरेंज जैसे इंटरेस्टिंग शेड्स में ऑफर किया गया है। नए
मॉडल (Model) में स्वैप्ट बैक हैडलैम्प्स, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स, रिवर्स पार्किंग
कैमरा, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रोम इंसर्ट्स के साथ फ्रंट ग्रिल,
रूफ रेल्स के साथ फ्लैट रूफ और बॉडी कलर्ड मिरर्स व बंपर्स जैसे
इंटरेस्टिंग फीचर्स हैं।
वीकल (Vehicle) को कई वेरिएंट्स (Variants) में लॉन्च किया गया है। टी 4
मॉडल (T 4 Model) की पुणे में एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 90 हजार, टी 4 प्लस मॉडल (T 4 + Model) की कीमत 7
लाख 25 हजार, टी 6 (T 6 Model) की 7 लाख 55 हजार, टी 6 प्लस (T 6 + Model) की 7 लाख 80 हजार, टी 6 प्लस
एएमटी (T 6 + AMT Model) की 8 लाख 52 हजार, टी 8 (T 8 Model) की 8 लाख 40 हजार तथा टी 8 एएमटी (T 8 AMT) की 9 लाख 12
हजार रुपए है।