अब पहले होगी Next Gen Maruti Dzire की Launching
कॉम्पिटिशन के माउंटिंग प्रेशर को काउंटरएक्ट करने के लिए नेक्स्ट जन
मारुति डिजायर कार (Next Gen Maruti Dzire Car) को अब एक साल पहले लॉन्च किया जाएगा। कार (Car) के कंप्लीटली
रीवैम्प्ड वर्जन को इनिशियली 2018-19 के फाइनेंशियल ईयर में मार्केट में
उतारने का शेड्यूल था, लेकिन अब इसे 2017-18 में एक्सपेक्ट किया जा रहा है।
प्रोबेबली इसके अलोंगसाइड स्विफ्ट हैचबैक (Swift Hatchback) की भी लॉन्चिंग होगी। मारुति
सुजुकी (Maruti Suzuki) का गोल 2020 तक पर एनम दो मिलियन यूनिट सेल करने का है, जो लार्जली
कपंनी (Company) के नेक्स्ट जन स्विफ्ट प्लेटफॉर्म प्रोडक्ट्स (स्विफ्ट, डिजायर व
एर्टिगा) पर डिपेंड करता है।
डिजायर (Dzire) करेंटली कंट्री में अपनी स्टेबलमेट
ऑल्टो (Alto) के बाद सैकंड बेस्ट सैलिंग कार (Car) है। हाउएवर फोर्ड फिगो एस्पायर (Ford Figo Aspire),
महिंद्रा टीयूवी100 (Mahindra TUV100) सहित अन्य प्रोमिसिंग सब-4एम प्रोडक्ट्स (Sub-4M Products) के एडवेंट लोंग
रन में इस सेगमेंट के डायनेमिक्स को चेंज करने का पोटेंशल रखते हैं।
नेक्स्ट जन स्विफ्ट फैमिली (Next Gen Swift Family) की टेक्निकल डिटेल्स अभी रीवील (Reveal) नहीं हुई है,
लेकिन माना जा रहा है कि ये कारें (Cars) सुजुकी (Suzuki) के नए लाइमलाइट कॉम्पैक्ट कार
प्लेटफॉर्म व मोर एफिशिएंट इंजंस पर बेस्ड होंगी। टर्बोचाज्र्ड पेट्रोल
इंजन व होमग्रोन डीजल इंजन एक्सपेक्ट करना रीजनेबल है और बोर्ड पर SHVS
माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलोजी है।
मीनव्हाइल, मारुति डिजायर एएमटी वेरिएंट (Maruti Dzire AMT Variant)
सून लॉन्च के लिए गियर अप हो रहा है। रिपोर्ट ये भी हैं कि मारुति सुजुकी
डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) टूर कमर्शियल वीकल-स्पेक सिडान (Sedan) के पेट्रोल वेरिएंट (Petrol Variant) पर भी काम कर रही
है, जो सीएनजी (CNG) पर रन करने के लिए रिट्रोफिटेड हो सकता है।
सुप्रीम कोर्ट
ने ऑल दिल्ली कमर्शियल वीकल्स (All Delhi Commercial Vehicles) को सीएनजी (CNG) में कनवर्ट करने के लिए 31 मार्च
2016 की डेडलाइन दी है और इसी को देखते हुए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने यह कदम उठाया
है।