Nissan ने Limited Edition Dastun Go की लॉन्च, कीमत 4.09 लाख रूपए
निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) ने आज गुरूवार को अपने मल्टी परपज वीकल डेटसन गो (Multi Purpose Vehicle Datsun Go) का
फेस्टिव सीजन लिमिटेड एडिशन वर्जन (Festive Season Limited Edition Version) लॉन्च किया, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम
कीमत 4.1 लाख रूपए है।
कंपनी के मुताबिक भारत के सभी 196 डेटसन आउटलेट (Datsun Outlet) पर
अगस्त से दिसंबर तक 1000 डेटसन गो एनएक्सटी लिमिटेड फेस्टिव एडिशन (Datsun Go NXT Limited Festive Edition) कार
उपलब्ध रहेगी। डेटसन गो एनएक्सटी (Datsun Go NXT) में रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, साइड
मॉल्डिंग्स, क्रोम एक्जास्ट फिनिशर व रिवर्स पार्किग सेंसर्स जैसे एडिशनल
फीचर हैं।
कैबिन के अंदर डेशबोर्ड के लिए एक पियानो ब्लैक फिनिश है। इस कार
में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं है। इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर वाला इंजन ही
है, जो 68 ps/104 nm प्रोडयूस करता है और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के
साथ मेटेड है। डेटसन (Datsun) में पिछले दिनों एक ऑप्शनल ड्राईवर एयरबैग जोडा गया
था।
निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) के मैनेजिंग डायरेक्टर अरूण मल्होत्रा ने कहा कि
एनएक्सटी फेस्टिव एडिशन (NXT Festive Edition) के साथ हम कार में कुछ खास फीचर ऑफर कर रहे हैं, जो
इसकी फंक्शनलिटी, प्रेक्टिकलिटी और अपील को बढाएंगे। डेटसन गो (Datsun Go) को परपजफुली
भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया गया है।
हम दावा करते हैं ये क्लास
स्पेस, परफोरमेंस व इकोनोमी में बेस्ट रहेगी। हम भारत में फेस्टिवल सीजन के
लिए परचेज डिसीजन को बचाकर रखते हैं। निसान (Nissan) ने इसी साल जनवरी में सेवन
सीटर डेटसन गो (Datsun Go) लॉन्च की थी। यह फिलहाल दिल्ली में एक्स शोरूम 3.79 से 4.85
लाख रूपए में अवलेबल है।