नेपाल ऑटो शो : Micra और Micra Active लॉन्च
नेपाल ऑटो शो 2015 में माइक्रा (Micra) और माइक्रा एक्टिव कार (Micra Active Car) लॉन्च की गई। इसे नेपाल में निसान वीकल (Nissan Vehicle) के ऑथोराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स दुग्गड ब्रदर्स एंड संस ने लॉन्च किया। नेपाल के लिए जो माइक्रा (Micra) उतारी गई है, वह सिर्फ 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन में ही अवलेबल है।
यह इंजन टॉर्क का 104 Nm और 76 PS पॉवर जनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से पेयर्ड है। इस हैचबैक कार (Hatchback Car) में फ्रंट एंड रियर पॉवर विंडो, क्रोम डोर हैंडल्स, 2-DIN ब्लूटूथ एनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, इंजन स्टार्टर बटन के साथ i-Key फोगलाइट्स, मैनुअल एसी और डुअल फ्रंट एअरबैग्स जैसे फीचर्स हैं।
माइक्रा (Micra) सात एक्सटीरियर कलर्स में अवलेबल है। माइक्रा (Micra) चेन्नई (तमिलनाडु) स्थित रेनॉल्ट-निसान (Renault Nissan) एलायंस प्लांट से एक्सपोर्ट की जाती है। भारतीय बाजार में माइक्रा (Micra) पेट्रोल इंजन के साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी अवलेबल है। माइक्रा (Micra) के 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में CVT गियरबॉक्स है।
माइक्रा एक्टिव (Micra Active) की कीमत 17.84 लाख रुपए (28.5 लाख नेपाली रुपए), माइक्रा एक्सएल (Micra XL) की 18.46 लाख रुपए (29.5 लाख नेपाली रुपए) तथा माइक्रा एक्सएल (ओ) (Micra XL) (O) की कीमत 19.71 लाख रुपए (31.5 लाख नेपाली रुपए) रहेगी। मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift), हुंडई ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand i10) और फोर्ड फिगो कार (Ford Figo Car) माइक्रा (Micra) की राइवल हैं।