भारत में Tata की नई Car का Pre Production शुरू, अक्टूबर में होगी Launch
टाटा मोटर्स (Tats Motors) इसी साल अक्टूबर में भारत में अपनी मच अवेटेड काइट (कोड नेम)
हैचबैक कार (Kite Hatchback Car) को लॉन्च करने जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार टाटा (Tata) की गुजरात
बेस्ड मैन्यूफेक्चरिंग फेसिलिटी में इस विकल (Vehicle) का प्री प्रोडक्शन भी शुरू हो
चुका है।
माना जा रहा है कि इस टाटा काइट (Tata Kite) का नाम ग्लेड (Glade) होगा और इसे इंडिका
ईवी2 (Indica eV2) के रिप्लेसमेंट के रूप में इंट्रोडयूस किया जाएगा। टाटा काइट हैचबैक
(Tata Kite Hatchback) टू इंजन ऑप्शन, बोल्ट के 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल व ऑल न्यू 1.05 लीटर
थ्री सिलेंडर डीजल में अवलेबल रहेगी। पेट्रोल इंजन 88.8 bhp और टॉर्क का
140 Nm तथा डीजल इंजन 70 bhp और टॉर्क का 140 Nm पॉवर प्रोडयूस
करेगा।
एक 5 स्पीड मैनुअल व एक ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) गियर
बॉक्स भी रहेंगे। साथ ही हैचबैक (Hatchback) में एक इलेक्ट्रॉनिक क्लच मोडयूल (ESC)
होगा। टाटा (Tata) की नई होरिजन नेक्स्ट फिलोसोफी पर बेस्ड काइट (kite) में ह्यूमैनिटी लाइन
के साथ नया सिग्नेचर ग्रिल, सर्कुलर पैटर्न में डिफोगर, हैडलाइट्स,
स्लोपिंग रियर विंडशील्ड व एक इंटीग्रेटेड रियर स्पोइलर के फीचर हैं।
साथ
ही हैचबैक (hatchback) में 2-DIN म्यूजिक सिस्टम, A-पिलर्स इंटीग्रेटेड ट्वीटर्स,
ग्लोवबॉक्स, beige inserts के साथ डोर, शॉर्ट डायमीटर 3-स्पोक स्टीयरिंग
व्हील, बोल्ट/जेस्ट इंस्पायर्ड गियर लीवर व एक वैल डिजाइन्ड इंस्ट्रूमेंटल
डायल भी है।
यह टाटा काइट हैचबैक (Tata Kite Hatchback) बाजार में पहले से मौजूद शेवरले बीट (Chevrolet Beat),
मारूति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) व हुंडई ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand i10) को टक्कर देगी। माना जा रहा है
कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.50 से 5 लाख रूपए के बीच होगी।