Categories:HOME > Car > Economy Car

Recall : General Motors ने 1.55 लाख कारें मंगाई वापस

Recall : General Motors ने 1.55 लाख कारें मंगाई वापस

नई दिल्ली। देश में वाहन वापस मंगाने का सबसे बडा मामला सामने आया है। जनरल मोटर्स (General Motors) ने 2007 से 2014 के बीच बनीं 1.55 लाख कारों को वापस मंगाया है। इनमें शेवरले स्पार्क (Chevrolet Spark), बीट (Beat) और एंज्वाय (Enjoy) मॉडल की कारें शामिल हैं। कंपनी ने खराब Remote Key Less Entry Accessory को दुरूस्त करने के लिए यह पहल की है।
अमेरिकी कंपनी की भारतीय इकाई जनरल मोटर्स इंडिया (General Motors India) ने बताया कि उसे खराब Remote Key Less Entry Accessory लगाए जाने के बारे में पता चला है। इससे वाहनों को नुकसान पहुंच सकता है। 2007 से 2014 के बीच बने 1,55,000 वाहनों को वापस लेने का फैसला किया गया है। फिलहाल कंपनी ने दावा किया कि Remote Key Less Entry Accessory सभी नियामक संबंधी मानदंडों को पूरा करती है।

जीएम इंडिया (General Motors India) प्रभावित ग्राहकों से संपर्क कर Remote Key Less Entry Accessory की फिटिंग को मुफ्त में ठीक करेगी। यदि किसी ग्राहक को इस संबंध में शिकायत है तो वह नजदीकी शेवरले (Chevrolet) डीलर के पास जाकर इसकी मुफ्त जांच करा सकता है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab