Renault Kwid Car लॉन्च, कीमत 2.57 लाख रुपए से शुरू
फ्रेंच ऑटोमेकर रेनॉल्ट (Renault) ने डस्टर कॉम्पैक्ट एसयूवी (Duster Compact SUV) के साथ इंडियन कार बायर्स पर ग्रिप बनाई हुई है। इस बार इसके लेटेस्ट ऑफरिंग क्विड (Kwid) से उम्मीद है कि इससे हैचबैक सेगमेंट (Hatchback Segment) में ब्रांड को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
रेनॉल्ट (Renault) ने आज 24 सितंबर को मच अवेटेड क्विड कार (Kwid Car) को भारत में लॉन्च किया। इसका दिल्ली में एक्स शोरूम इंट्रोडक्टरी प्राइस दो लाख 56 हजार 968 रुपए है। यह हैचबैक (Hatchback) छह वेरिएंट्स (Variants) में अवलेबल है। नई रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) में 799cc, 3 सिलेंडर इंजन है जिसे रेनॉल्ट-निसान एलायंस (Renault-Nissan Alliance) के अंडर डवलप किया गया है।
फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से मेटेड यह वीकल (Vehicle) टॉर्क का 72 Nm और पॉवर का 54 bhp जनरेट कर सकता है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज फिगर 25.17 Km/l. है, जो काफी इम्प्रेसिव है। इसके सभी मॉडल (Model) में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बूट स्पेस का 300 लीटर, हायर एंड पर ड्राइवर साइड एअरबैग के साथ 7 इंच का टच स्क्रीन नेविगेशन सिस्टम जैसे कुछ खास और नए फीचर हैं जिन्हें देखकर कार के दीवाने रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) की ओर रुख कर सकते हैं।
दिल्ली में एक्सशोरूम रेनॉल्ट क्विड एसटीडी वेरिएंट (Renault Kwid STD Variant) 256968 रुपए, आरएक्सई वेरिएंट (RXE variant) 288960 रुपए, आरएक्सई (ओ) वेरिएंट (RXE (O) Variant) 294960 रुपए, आरएक्सएल वेरिएंट (RXL Variant) 311664 रुपए, आरएक्सटी वेरिएंट (RXT Variant) 344131 रुपए तथा आरएक्सटी (ओ) वेरिएंट (RXT (O) Variant) 353131 रुपए में अवलेबल है।