Tata Kite Hatchback की कीमत 3.6 लाख से होगी शुरू!
टाटा काइट हैचबैक कार (Tata Kite Hatchback Car) की कीमत 3.6 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। कंपनी (Company) ने कार (Car) के अगले महीने होने वाले एंटिसिपेटेड रीवील (Anticipated Reveal) से पहले एक वीडियो के थ्रू हैचबैक (Hatchback) की टीजिंग (Teasing) स्टार्ट कर दी है।
ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा काइट हैचबैक (Tata Kite Hatchback) कंपनी (Company) के कॉम्पैक्ट सिडान वर्जन (Compact Sedan Version) के बाद लॉन्च की जाएगी। टाटा काइट 4 (हैचबैक) व टाटा काइट 5 (कॉम्पैक्ट सिडान) ने टाटा इंडिका (Tata Indica) से प्लेटफॉर्म व कुछ कंपोनेंट्स शेयर किए हैं।
ये दोनों कार (Car) ब्रैंड न्यू पेट्रोल व डीजल इंजन से पॉवर्ड होंगी। पेट्रोल मोटर एक ऑल न्यू नेचुरली एस्पिरेटेड 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर इंजन है, जो इन हाउस डवलप की जाती है। इसमें रोलर फिंगर फॉलोवर्स व हॉइड्रोलिक लैश एडजस्टर्स जैसे नोइज रिड्यूजिंग एंड लॉवर मैनटेनेंस टेक्नोलोजी हैं।
इसके पीक टॉर्क का 108 Nm और मैक्जिमम पॉवर का 84 bhp प्रोड्यूस करने की एक्सपेक्टेशन है। यह इंजन रेवोट्रॉन सीरीज में सैकंड प्रोडक्ट के रूप में ब्रांड किया जा सकता है। काइट ट्विन (Kite Twin) एक 1.2 लीटर पेट्रोल व एक 1.05 लीटर डीजल इंजन से पॉवर्ड होंगी और दोनों में थ्री सिलेंडर्स फीचर करते हैं।
डीजल वर्जन (Diesel Version) 1.05 लीटर थ्री सिलेंडर इंजन से पॉवर्ड होगा, जो 2012 दिल्ली ऑटो एक्स्पो (2012 Delhi Auto Expo) में टाटा मांजा हाईब्रिड कॉन्सेप्ट (Tata Manza Hybrid Concept) के थ्रू प्रीमियर किया गया था।
यह फोर सिलेंडर 1405 cc डीजल मोटर का एक थ्री सिलेंडर इंटरप्रीटेशन है, जो एक स्टिफर इंजन ब्लॉक, काउंटरबेलेंसिंग शाफ्ट्स व फ्रिक्शन रिड्यूजिंग मैजर्स को फीचर करती है। इसका पॉवर व टॉर्क फिगर 67 bhp व 137 Nm एक्सपेक्ट किया जा रहा है। टाटा (Tata) का माइलेज के लिए 25 Km/lt. से ज्यादा का क्लेम है।