Categories:HOME > Car > Economy Car

Toyota ने लॉन्च की Etios Xclusive Edition Car, कीमत 7.82 लाख

Toyota ने लॉन्च की Etios Xclusive Edition Car, कीमत 7.82 लाख

जापानी ऑटोमेकर टोयोटा (Toyota) भारतीय बाजार में धीरे-धीरे बढत बना रही है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन देखते हुए सोमवार को नया इटियोज एक्सक्लूजिव स्पेशल एडिशन (Etios Xclusive Special Edition) लॉन्च किया। दिल्ली में एक्स शोरूम पेट्रोल वेरिएंट (Petrol Variant) की कीमत 7.82 लाख तथा डीजल वेरिएंट (Diesel Variant) की कीमत 8.93 लाख रूपए रखी गई है।
लॉन्चिंग के मौके पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लि. (Toyota Kirloskar Motor Private Ltd.) में डायरेक्टर एंड सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) एन. राजा ने कहा कि हम नया इटियोज एक्सक्लूजिव (Etios Xclusive) लॉन्च कर काफी खुश हैं। हमारा प्रयास है कि हम कस्टमर्स की बदलती लाइफस्टाइल को देखते हुए हमारे ऑफरिंग को लगातार अपडेट करते रहें। हमें इसका भरोसा है।

नई इटियोज एक्सक्लूजिव कार (Etios Xclusive Car) एनहेंस्ड टेक्नोलोजी और प्रीमियमनेस की वजह से हमारे ग्राहकों को रास आएगी। पेट्रोल वेरिएंट (Petrol Variant) में 1.4 लीटर का इंजन, जबकि डीजल ट्रिम (Diesel Trim) में 1.5 लीटर D-4D का इंजन है। इसमें क्रोम फिनिश्ड विंग मिरर्स और मैटेलिक ब्ल्यू पेंट स्कीम है। लिमिटेड एडिशन में अंदर की ओर टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम (Touchscreen Infotainment System) है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन सपोर्टेड नेविगेशन सिस्टम, वॉइस फंक्शन व गेस्चर कंट्रोल से लैस है।

इंस्ट्रूमेंट पैनल में वुड ग्रेन फिनिश है, जो डोर आर्मरेस्ट को कॉम्प्लीमेंट करता है। इससे भी बढकर ये है कि डुअल टोन फेब्रिक सीटें सुखद अहसास देती हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हुंडई (Hyundai) ने भी अपनी पोपुलर कार एलिट आई20 (Elite i20), वर्ना (Verna) आई20 एक्टिव (i20 Active) में टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम इंस्टाल कर दिया था।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab