Volkswagen ने Polo और Vento के नए मॉडल किए Launch
जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने पोलो एक्सक्विजिट (Polo Exquisite) और वेंटो हाईलाइन प्लस (Vento Highline Plus) के लिमिटेड एडिशन (Limited Edition) को लॉन्च कर दिया है।
फॉक्सवैगन पोलो एक्सक्विजिट (Volkswagen Polo Exquisite) प्रजेंट हाईलाइन (मैनुअल ट्रांसमिशन) वेरिएंट (Variant) से 12830 रुपए (एक्सक्लूडिंग एप्लिकेबल टैक्स) के एडिशनल कॉस्ट में अवलेबल रहेगी, जिससे इसकी कीमत 6.3 लाख रुपए हो जाएगी।
इस लिमिटेड एडिशन पोलो (Limited Edition Polo) में ब्लैक रूफ फॉइल, डिटेचेबल मेड टू साइज विंडो ब्लाइंड्स और कार्बन फाइबर फिनिश ऑन ओआरवीएमएस जैसे कई फीचर हैं। लॉन्च की गई दूसरी कार (Car) वेंटो हाईलाइन प्लस (Vento Highline Plus) है। यह सीडान कार (Sedan Car) प्रजेंट वेंटो हाईलाइन वेरिएंट (Vento Highline Variant) से 27750 रुपए ज्यादा में मिलेगी।
वेंटो हाईलाइन प्लस (Vento Highline Plus) की कॉस्ट 9.70 लाख रुपए के करीब है। फॉक्सवैगन पोलो एक्सक्विजिट एडिशन (Volkswagen Polo Exquisite Edition) को 1.2L एमपीआई पेट्रोल और 1.5L टीडीआई वेरिएंट्स (Variants) के हाईलाइन ट्रिम, जबकि वेंटो प्लस (Vento Plus) को 1.6L पेट्रोल व 1.5L डीजल हाईलाइन वेरिएंट्स (Highline Variants) में ऑफर किया जाएगा।
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया (Volkswagen Passenger Cars India) के डायरेक्टर माइकल मेयर ने कहा कि इस फेस्टिवल सीजन में हमने वेंटो हाईलाइन प्लस (Vento Highline Plus) इंट्रोड्यूस कर हमारे कस्टमर्स को एक्साइटिंग अपोर्चुनिटी दी है।
हमें भरोसा है कि नई वेंटो हाईलाइन प्लस (Vento Highline Plus) में मल्टीमीडिया नेविगेशन सिस्टम जैसे नए हाई क्वालिटी इक्विपमेंट और ब्लैक रूफ फॉइल, बॉडी साइड मॉल्डिंग एंड इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएमएस पर कवर जैसे फाइन डिजाइन एलीमेंट्स इस कार (Car) के मालिक को सुखद अहसास देंगे।
फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने रिसेंटली हैंडब्रेक ईस्यू को फिक्स करने के लिए पोलो (Polo) की 389 कार (Car) भारत में रिकॉल करने का अनाउंसमेंट किया था। साथ ही कंपनी ने इंस्पेक्शन और प्रिवेंटिव रिपेयरिंग पूरी होने तक स्टॉक में मौजूद कारों (Cars) की डिलीवरी सस्पेंड कर दी थी।