Categories:HOME > Car > Luxury Car

दुबई में होगा 2016 Toyota Land Cruiser Facelift का Showcase

दुबई में होगा 2016 Toyota Land Cruiser Facelift का Showcase

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने 2016 लैंड क्रूजर (फेसलिफ्ट) कार लॉन्च कर दी है। यह टोयोटा (Toyota) का भारत में फ्लैगशिप मॉडल (Flagship Model) है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.29 करोड रुपए है। इसे 10 से 14 नवंबर तक दुबई में चलने वाले इंटरनेशनल मोटर शो (International Motor Show) में शोकेस (Showcase) किया जाएगा।
इस फेसलिफ्ट (Facelift) की अगस्त में जापान में होम मार्केट में लॉन्चिंग हो गई थी। इस स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV) में हेक्सागोनल ग्रिल, एलईडी हैडलैम्प्स, न्यू अलॉय व्हील्स व रिडिजाइन्ड टेललाइट्स के साथ एक नई एक्सटीरियर डिजाइन है।

भारतीय बाजार के लिए 2016 लैंड क्रूजर (2016 Land Cruiser) दो नए एक्सटीरियर कलर्स कॉपर ब्राउन व डार्क ब्ल्यू माइका में अवलेबल है। लैंड क्रूजर फेसलिफ्ट स्पोर्ट्स (Land Cruiser Facelift Sports) के इनसाइड में एक ऑल न्यू 4.2 इंच टीएफटी एमआईडी, एक ऑल न्यू स्टीयरिंग व्हील, एक सेटिन फिनिश्ड सेंटर कंसोल व एक्जिस्टिंग ब्लैक कलर के साथ नए इंटीरियर कलर्स ब्राउन व फ्लेक्सेन इनक्लूड है।

फीचर फ्रंट पर लैंड क्रूजर फेसलिफ्ट (Land Cruiser Facelift) में एक हीटेड स्टीयरिंग व्हील, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, मल्टी टेरेन मोनिटर कैमरा व एलईडी इल्यूमिनेटेड एंट्री सिस्टम हैं। इंडियन मार्केट के लिए लैंड क्रूजर (Land Cruiser) 4.5 लीटर वी8 डीजल इंजन के साथ अवलेबल है, जो टॉर्क का 650 Nm व 261 hp जनरेट करने में कैपेबल है।

यह इंजन एक 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन व एक परमानेंट 4WD सिस्टम से पेयर्ड है। हालांकि इंटरनेशनली यह इंजन एक नया ईसीयू मैपिंग व एक डीजल पार्टिकुलेट फिल्टर रीसीव करता है, जो 7 hp ज्यादा प्रोड्यूस करता है।

यह एसयूवी (SUV) देश में सीबीयू रूट से इंपोर्ट किया जाता है और तीन साल/एक लाख किमी वारंटी के साथ आता है। पिछले 60 साल में लैंड क्रूजर (Land Cruiser) के 7.5 मिलियन से ज्यादा कस्टमर्स रहे हैं।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab