Volvo V40 Cross कंट्री पेट्रोल में,27 लाख की
Page 1 of 3 09-06-2015

Volvo इण्डिया ने अपनी सबसे पोपुलर क्रॉसोवर कार Volvo V40 Cross Country का पेट्रोल मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 27 लाख रूपए (एक्सशोरूम, मुम्बई) रखी गई है। कंपनी ने इसका केवल एक ही वेरिएंट टी-4 भारतीय कार बाजार में उतारा है जो एंट्री लेवल ट्रिम होगा। इस कार का जीटीडीआई (गैसोलीन टर्बोचार्जड डायरेक्ट इंजेक्षन) सिस्टम ईधन खपत कम करने में भी सहायक है। स्वीडन बेस्ड इस Luxury Car का डीजल मॉडल पहले ही देश में उतारा जा चुका है।
Tags : Volvo V40 Cross, Country, now available, Petrol, Rs. 27 lac, Speed, Technology