Audi RS7 भारत में लॉन्च, कीमत 1.40 करो़ड रूपए
Page 1 of 3 09-06-2015

Audi इण्डिया ने अपनी बेस्ट परफोरमेंस कार Audi RS7 के अपग्रेड वर्जन को देश में लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 1.40 करो़ड रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई) रखी गई है। 2015- Audi RS7 में रिडिजाइन बम्पर, नई हनीक्रोमम सिंगल-फ्रेम ग्रिल, अपडेटेड एलईडी हैंडलेम्प्स के साथ ही मैट्रिक्स एलईडी (ऑप्शनल) जैसे फीचर्स देकर इसे एक नया लुक दिया गया है। मैट्रिक्स एलईडी हैंडलेम्प्स को Audi की Luxury Car A8 में भी प्रयोग किया गया है। कीमत की बात करें तो इस नए मॉडल की कीमत पिछले मॉडल की तुलना में करीब 12 लाख रूपए अधिक रखी गई है।
Tags : Audi, new launches, RS7 launched, India, Cost, 1crore