Categories:HOME > Car > Luxury Car

BMW M6 Gran Coupe लॉन्च, कीमत 1.71 करोड रुपए

BMW M6 Gran Coupe लॉन्च, कीमत 1.71 करोड रुपए

बीएमडब्ल्यू (BMW) ने गुरुवार को मुंबई में अपने पहले बीएमडब्ल्यू एम स्टूडियो (BMW M Studio) में फोर डोर बीएमडब्ल्यू एम6 ग्रेन कूपे (BMW M6 Gran Coupe) के फेसलिफ्ट वर्जन (Facelift Version) को लॉन्च किया। इसकी मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 1.71 करोड रुपए है। फेसलिफ्टेड मॉडल (Facelifted Model) में माइनर चेंज हैं।
इसमें नए एडेप्टिव एलईडी हैडलैम्प्स व टेललैम्प्स और एक माइल्डली अपडेटेड किडनी ग्रिल है। अदरवाइज इसमें सेप कूपे-एस्क्यू (Coupe esque) डिजाइन है, जो प्राइमरीली स्टाइल पर फोकस करती है। कार (Car) में सेम ट्विन टर्बो 4.4 लीटर वी8 इंजन है, जो टॉर्क का 680Nm और 560 PS प्रोड्यूस करता है।

यह 7 स्पीड एम-डीसीटी गियरबॉक्स से पेयर्ड है, जो एम6 ग्रेन कूपे (M6 Gran Coupe) को 4.2 सैकंड में 0 से 100 Km/h की रफ्तार के लिए एनेबल बनाता है। इसकी टॉप स्पीड 250 Km/h है। नया बीएमडब्ल्यू एम स्टूडियो (BMW M Studio) मर्सीडिज (Mercedes) के एएमजी परफोरमेंस सेंटर जैसा ही है, जहां कंपनी (Company) रसपेक्टिव ब्रांड की परफोरमेंस रेंज को एक्सक्लूजिवली शोकेस करेगी।

बीएमडब्ल्यू (BMW) वर्ष 2016 के अंत तक बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद व पुणे में भी एम स्टूडियो खोलना चाहती है। बीएमडब्ल्यू (BMW) ने यह भी घोषणा की कि उसने फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शंस के साथ प्रॉस्पेक्टिव कस्टमर्स तक बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) की एसेसिबिलिटी इम्प्रूव करने के लिए बीएमडब्ल्यू (BMW) फाइनेंशियल सर्विस में 100 करोड रुपए इनवेस्ट किए हैं। इसके साथ ही कंपनी (Company) का भारत में टोटल इनवेस्टमेंट 1100 करोड रुपए हो गया है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab