Euro NCAP ने 2016 Audi A4 को दी 5 Star Safety Rating
2016 ऑडी ए4 (2016 Audi A4) ने इसी साल फ्रेंकफर्ट मोटर शो (Frankfurt Motor Show) में अपना ग्लोबल डेब्यू किया था। जर्मनी में इसकी कीमत 30650 यूरो से शुरू होती है। नई ए4 (New A4) एक नए लाइटवेट प्लेटफॉर्म पर बनी हुई है, जिसने न केवल कार (Car) को लाइटर बनाया है, बल्कि ये स्ट्रॉन्गर भी है।
यूरो एनसीएपी (Euro NCAP) ने रिसेंटली नई ए4 (A4) का क्रेश टेस्ट किया और इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग (5 Star Safety Rating) दी। एडल्ट ऑक्यूपेंसी में नई ए4 (A4) ने 90 पर्सेंट, चाइल्ड ऑक्यूपेंट के लिए 87 पर्सेंट, पेडेस्ट्रियन सेफ्टी 75 पर्सेंट और सेफ्टी असिस्ट फीचर्स में 75 पर्सेंट स्कोर किया।
पुरानी ए4 (A4) ने इन्हीं मानकों पर क्रमश: 93, 84, 39 व 71 फीसदी स्कोर किया था। नई ऑडी ए4 (Audi A4) एक्जिस्टिंग ए4 (A4) की तुलना में 25mm लोंगर मतलब 4.73 मीटर और 16mm वाइडर यानी 1.84 मीटर है। इसका व्हीलबेस 2.82 मीटर (12mm लोंगर) और कर्ब वेट 1564 Kg (करीब 100 Kg लाइटर) है।
नई ए4 (A4) साथ ही ज्यादा एरोडायनेमिक है, जो कार (Car) को ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बनाता है। इसमें 1.4 लीटर टीएफएसई का इंजन है, जो 150 ps या 250 Nm, 2.0 लीटर टीएफएसआई दो ट्यून में 190 ps या 320 Nm और 252 ps या 370 Nm जनरेट करता है। डीजल ऑप्शन 2.0 लीटर टीडीआई दो ट्यून में 150 ps या 320 Nm और 190 ps या 400 Nm और टॉप ऑफ द लाइन 3.0 लीटर वी6 टीडीआई दो ट्यून में 218 ps या 400 Nm और 272 ps या 600 Nm जनरेट करता है।
नई ए4 (A4) करेंट ए4 (A4) की तुलना में ज्यादा शार्पर व एजाइल नजर आ रही है। यह इनसाइड में भी वैल इक्विप्ड है। इंटीरियर्स नई क्यू7 (Q7) से इंस्पायर्ड है। ए4 (A4) में ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, एप्पल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8.3 इंच रिट्रेक्टेबल स्क्रीन कॉम्पैटिबल, रियर पैसेंजर्स के लिए इंडीविजुअल 10.1 इंच स्क्रीन्स, एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग, बैंग एंड ओलुफसेन से म्यूजिक सिस्टम, रिडिजाइन्ड सीट्स, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक जाम असिस्ट, एलईडी हैडलाइट्स, 12 राडार सेंसर्स सहित कई फीचर्स हैं।