Categories:HOME > Car > Luxury Car

Ferrari ने भारत में Relaunch किए अपने सभी Model

Ferrari ने भारत में Relaunch किए अपने सभी Model

इटालियन लक्जरी स्पोर्ट्स कार मैन्यूफैक्चरर फेरारी (Ferrari) ने अपने एनटायर मॉडल रेंज (Entire Model Range) के साथ भारतीय बाजार में फिर से वापसी की है। लॉन्च इवेंट में फेरारी कैलिफोर्निया टी (Ferrari California T) को शोकेस्ड (Showcased) किया गया, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 3.45 करोड रूपए है। ये इंडिया लाइन अप में मोस्ट अफोर्डेबल फेरारी (Ferrari) है।
कैलिफोर्निया टी (California
T) फेरारी (Ferrari) का फ्रंट इंजिंड GT मॉडल है, जिसमें 552 bhp 3.9 लीटर बाई टर्बो V 8 का इंजन है। फेरारी (Ferrari) फिलहाल मुंबई व दिल्ली में डीलरशिप ऑपरेट करेगी। मुंबई में इटालियन सुपरकार ब्रांड (Italian Supercar Brand), नवनीत मोटर्स तथा दिल्ली में सलेक्ट कार्स द्वारा रिटेल किया जाएगा।

ये आउटलेट्स एक्जीस्टिंग फेरारी ओनर्स (Existing Ferrari Owners) के लिए आफ्टर-सेल्स सर्विसेज को एक्सटेंड करेंगे। 4.87 करोड रूपए की रेंज टॉपिंग एफ12 बर्लिनेट्टा (F12 Berlinetta) और नई 488 जीटीबी (488 GTB), 458 स्पाइडर (458 Spider), 458 स्पेसिऎल (458 Speciale) फोर सीटर एफएफ (Four Seater FF) जैसे मॉडल भी लाइनअप के पार्ट हैं।

पूर्व में इन कारों (Cars) की कीमत कुछ और तय की गई थी, लेकिन करेंसी रेट्स में फ्लकचुएशन की वजह से इन्हें रिवाइज्ड किया गया है और ये करीब 10 से 15 लाख रूपए बढ गई है। हालांकि कारमेकर (Carmaker) ने अर्लियर मेंशंड प्राइस पर ही कुछ बुकिंग एकसेप्ट कर थी और दो मॉडल्स (Models) की तो डिलीवरी भी की जा चुकी है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab