FIAT ने की Abarth 595 Car लॉन्च
फिएट (Fiat) ने आज चार अगस्त को अपनी एबर्थ 595 कंपीटिजियोन (Abarth 595 Competizione) लॉन्च की। इसकी दिल्ली
में एक्स शोरूम कीमत 29.85 लाख रूपए है। यह एबर्थ 500 (Abarth 500) का हाई परफोरमेंस
वर्जन है। स्टैंडर्ड 500 (Standard 500) भारत के लिए अनजान नहीं है।
आइकनिक फिएट (Iconic Fiat) वर्ष 2008 में लॉन्च की गई थी और इसमें 1.3 लीटर मल्टीजेट डीजल
इंजन था। हालांकि कार की परफोरमेंस रिपोर्ट अच्छी नहीं होने से 2013 में
इसे डिसकन्टीन्यू कर दिया गया था। एबर्थ 500 (Abarth 500) की तुलना में एबर्थ 595 (Abarth) में
डिफरेंट मशीन है।
बोनट के नीचे 158bhp 1.4 लीटर टी-जेट पेट्रोल इंजन है, जो स्पोर्ट मोड
में टॉर्क का 23.45 kgm प्रोडयूस करने में सक्षम है। रेसियर फीलिंग के
लिए इसमें स्टिफ ससपेंशन सेट अप है। इंजन में पेडल शिफ्टर्स के साथ फाइव
स्पीड एएमटी गियरबॉक्स है।
कार की यूनीक बॉडी है और इसमें डोर हैंडल, विंग मिरर्स व ग्रिल में
स्पोर्टिग ग्रेफाइट फिनिश के साथ टि्वन एक्जास्ट, 17 इंच अलॉय व्हील के
फीचर हैं।
अंदर की ओर फ्रंट सीट्स को रेस सीट्स के साथ रिप्लेस कर दिया गया
है। स्टीयरिंग एक अलग फ्लैट बोटम यूनिट है, जबकि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक
ऑल डिजिट यूनिट है। कैबिन एक बूस्ट प्रेशर गेज है और डेशबोर्ड के ऊपर शिफ्ट
इंडिकेटर है।
595 कंपीटिजियोन (595 Competizione) की लॉन्चिंग के साथ भारत में यह ब्रांड भी इंट्रोडयूस हो
गया है।
कार्लो एबर्थ (Carlo Abarth) ने वर्ष 1949 में इस ब्रांड की स्थापना कार बनाने के
साथ एक्जिस्टिंग कारों को मोडिफाई और इनमें सुधार करने के लिए की थी। एबर्थ
(Abarth) के बर्थ साइन स्कोर्पियो के आधार पर स्कोर्पियन बैज क्रिएट किया गया। वर्ष
1958 में एबर्थ 500 (Abarth 500) लॉन्च की गई थी, जिसमें 26bhp 479cc का इंजन था।
एबर्थ 595 (Abarth 595) का जन्म 1963 में हुआ था और इसके इंजन की क्षमता ज्यादा थी। वर्ष
1971 में एबर्थ (Abarth) ब्रांड फिएट (Fiat) के साथ मर्ज हो गया। फिएट (Fiat) ने वर्ष 2007 में
आइकनिक ब्रांड (Iconic Brand) को परफोरमेंस ब्रांड (Performance Brand) के रूप में रीलॉन्च किया था।
इसके
शुरूआती मॉडल फिएट पुंटो एबर्थ (Fiat Punto Abarth) व एबर्थ 500 (Abarth 500) थे। फिएट एबर्थ 595 (Fiat Abarth 595) के बाद अगले
दो और मॉडल एबर्थ पुंटो (Abarth Punto) व एवेंचुरा पावर्ड बाई एबर्थ (Avventura Powered by Abarth) उतारने की तैयारी में
है।