Categories:HOME > Car > Luxury Car

Hyundai ने Genesis G90 Car को किया Reveal

Hyundai ने Genesis G90 Car को किया Reveal

हुंडई (Hyundai) अपने नए लक्जरी ब्रैंड जिनेसिस (Genesis) के साथ धमाल मचाने की तैयारी में है। लक्जरी स्टेबल का फर्स्ट वीकल (First Vehicle) कोरिया में जी90 (G90) या ईक्यू900 (EQ900) होगा। यह उसी इक्वस सिडान (Equus Sedan) पर बेस्ड है, जिसकी कोरिया में टेस्टिंग की जा रही थी।
डिजाइन फ्रंट पर यह सिडान (Sedan) एबसलूटली ब्यूटिफुल दिखती है और इसकी काफी प्रीमियम अपील है। एलईडी हैडलैम्प्स आई-कैची हैं, जबकि बंपर्स व अदर बॉडी पैनल्स भी स्ट्राइकिंग डिजाइन रखते हैं। जी90 (G90) में 3160 mm लोंग व्हीलबेस है, जबकि इसकी टोटल लेंथ 5205 mm है।

इसका अनादर लोंग व्हीलबेस वर्जन (Version) अवलेबल है जिसकी लेंथ 5495 mm और व्हीलबेस 3450 mm का है। जी90 (G90) लक्जरी वीकल्स (Vehicles) की जिनेसिस रेंज (Genesis Range) के टॉप पर रह सकती है। यह कार (Car) इस प्रीमियम थीम को इंटीरियर्स के टुवार्ड्स भी कैरी फॉरवर्ड करेगी।

लोंग व्हीलबेस एनश्योर करता है कि इनसाइड में उडल्स ऑफ स्पेस रहेगा और हुंडई (Hyundai) द्वारा अपनी इस जी90 कार (G90 Car) को गिल्स से लोडेड रखने की संभावना है। जिनेसिस जी90 (Genesis G90) के इनसाइड में एर्गो सीट्स, हाईवे ड्राईविंग असिस्ट, ड्राईवर अटेंशन अलर्ट, एक्टिव साउंड डिजाइन एंड हुंडई वेरिएबल कंट्रोल सस्पेंशन जैसे गिजमोस हैं।

अंडर द बोनेट वीकल (Vehicle) एक 3.8 लीटर लेम्बडा वी6 जीडीआई इंजन को बोस्ट करता है, जो टॉर्क का 395 Nm व पॉवर का 334 hp चर्न आउट करता है। एक 3.3 लीटर टर्बो वी6 इंजन भी ऑफर किया जाएगा और यह यूनिट टॉर्क का 510 Nm व पॉवर का 370 hp प्रोड्यूस करती है।

सभी पॉवर एनथुजिआस्ट्स के लिए हुंडई (Hyundai) के पास 5.0 लीटर टैएयू वी8 जीडीआई इंजन स्टोर में है, जो मैसिव 425 होर्सेज व 520 Nm पंप्स आउट करता है। जी90 (G90) जिनेसिस ब्रैंड (Genesis Brand) का फ्लैगशिप मॉडल (Flagship Model) रहेगा, लेकिन हुंडई (Hyundai) 2020 तक छह और वीकल्स (Vehicles) इंटोड्यूस (Introduce) करेगी।

कोरियन ऑटोमेकर (Korean Automaker) लक्जरी वीकल्स (Luxury Vehicles) की डिमांड को कैश करने के साथ रूलिंग जर्मन कार कंपनियों (German Car Companies) मर्सीडिज (Mercedes), ऑडी (Audi) बीएमडब्ल्यू (BMW) को टक्कर देना चाहता है।

जी70 (G70) जी80 (G80) के अलावा हुंडई (Hyundai) एसयूवी (SUV) और 2 डोर स्पोर्ट्स कूपे (Sports Coupe) भी लॉन्च करेगी। जी90 (G90) दिसंबर में लॉन्च की जाएगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab