Categories:HOME > Car > Luxury Car

2016 Indian Auto Expo में Launch होगी Jaguar XE

2016 Indian Auto Expo में Launch होगी Jaguar XE

जगुआर (Jaguar) की 3 सीरीज फाइटर एक्सई कार (3 Series Fighter XE Car) 2016 इंडियन ऑटो एक्स्पो (2016 Indian Auto Expo) में लॉन्च की जाएगी। वहां ऑल न्यू एक्सएफ (XF) व एफ-पेस (F-Pace) के साथ इस एंट्री लेवल लक्जरी सीडान एक्सई (Entry Level Luxury Sedan XE) को शोकेस (Showcase) किया जाएगा।
एक्सई सीडान (SE Sedan) को इस साल के शुरू में ओवरसीज में लॉन्च किया गया था और इसके क्लीन फेलिन लुक्स के लिए इसे वाइडली एक्लेम किया जा रहा है। 3 सीरीज के अलावा यह कार (Car) ऑडी ए4 (Audi A4) मर्सिडीज बेंज सी क्लास (Mercedes Benz C Class) जैसी कारों (Cars) को टक्कर देगी।

एक्सई (XE)
को जगुआर लैंड रोवर (Jaguar land Rover) के पुणे फेसिलिटी में मैन्यूफैक्चरर (Manufacturer) किया जाएगा और इसलिए प्राइस क्वाइट हैंडी 40 लाख रुपए के करीब रह सकता है। अपने सिबलिंग्स एक्सएफ (XF) एफ-पेस (F-Pace) की जैसे एक्सई (XE) भी एक ऑल एल्युमिनियम चेसिस पर बेस्ड है। यह लेटेस्ट इनजीनियम इंजन लाइनअप के 161 बीएचपी 2.0 लीटर डीजल इंजन से हॉल्ड रहेगा।

पेट्रोल साइड देखें, तो इसमें एक 2.0 लीटर मोटर व वी6 ऑप्शन हो सकता है। आउटसाइड में सिग्नेचर जगुआर क्यूज मोर कॉम्पैक्ट लुकिंग कैट सम्ड के साथ कार एलडर्स के कंपेरिजन में वेरी स्पोर्टी दिखती है। इनसाइड भी फ्रेशनैस कैरी करता है। जगुआर (Jaguar) की एक्सएफ (XF) और एफ-पेस (F-Pace) को अगले साल ही बाद में लॉन्च किया जाएगा।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab