Categories:HOME > Car > Luxury Car

Lamborghini ने भारत में Introduce की Huracan LP 580-2 Car

Lamborghini ने भारत में Introduce की Huracan LP 580-2 Car

ग्लोबल लॉन्च के सिर्फ तीन दिन के अंदर ही लैम्बोर्गिनी (Lamborghini) ने भारत में हुराकैन एलपी 580-2 (Huracan LP 580-2) रियर व्हील ड्राइव सुपरकार (Supercar) इंट्रोड्यूस्ड (Introduced) कर दी है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.99 करोड रुपए से शुरू होती है।
रियर व्हील ड्राइव सेटअप को अडॉप्ट करने के लिए कार (Car) में सेवेरल इंजीनियरिंग चेंजेज किए गए हैं। सस्पेंशन सेटअप, स्टीयरिंग सिस्टम और स्टेबिलिटी व ट्रैक्शन कंट्रोल सहित एनटायर पॉवर मैनेजमेंट सिस्टम को रीकेलिबरेटेड किया गया है।

हुराकैन एलपी 580-2 (Huracan LP 580-2) में 40:60 का एक फ्रंट टू रियर वेट डिस्ट्रिब्यूशन रेशो है, जो फ्रंट एक्सल पर इनर्शिया रिड्यूस करेगा। 5.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड वी10 इंजन 580 ps डिलीवर करता है, जो फोर व्हील ड्राइव हुराकैन से 30 ps कम है। हालांकि इस लेटेस्ट वर्जन (Latest Version) का वेट 1389 Kg. है, जो फॉर्मर वर्जन से 33 Kg. कम है।

इंजन सिलेंडर डिएक्टिवेशन सिस्टम (अपटू 5 सिलेंडर्स कैन बी शट डाउन) से इक्विप्ड है, जो फ्यूल एफिशिएंसी को एनहेंस करता है। इसके चलते रियर व्हील ड्राइव हुराकैन (Huracan) कॉम्बाइंड ईडीसी पर 8.4 Km/l माइलेज देता है। पैडल शिफ्टर्स के साथ ट्रांसमिशन एक 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक यूनिट है।

रियर फेशिया में फोर व्हील ड्राइव वेरिएंट (Variant) के मूवेबल विंग के बजाय स्पोइलर लिप होता है। हुराकैन एलपी 580-2 (Huracan LP 580-2) में एक सेंसर सिस्टम लैम्बोर्गिनी पियाटाफोर्मा इनरजिएल (LPI) भी होता है।

यह 3D मूवमेंट को ट्रैक करने और कार (Car) के ऑप्शनल मेगनेटो रियोलोजिकल सस्पेंशन, स्टीयरिंग व स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम्स तक रियल टाइम इनफोर्मेशन रिले करने के लिए सेंटर ऑफ ग्रेविटी में प्लेस्ड होता है।

विजुअली लैम्बोर्गिनी हुराकैन एलपी 580-2 (Lamborghini Huracan LP 580-2) लार्जर फ्रंट एअर इनटेक्स, 19 इंच कारी अलॉय रिम्स, रिवर्क्ड रियर डिफ्यूजर व स्पोइलर लिप्स की वजह से एलपी 610-4 (LP 610-4) से डिफरेनशिएटेड है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab