महंगी गाडियां बेचने के लिए Maruti खोलेगी नए आउटलेट
मुंबई। छोटी कारों की मैकिंग में माहिर Maruti Suzuki India बडे
वाहनों में भी अपना वर्चस्व बनाने के लिए Nexa Brand के तहत बडे और
महंगे वाहनों बेचने के लिए रिटेल आउटलेट खोलेगी। S-Cross मॉडल से इसकी
शुरूआत होगी। विभिन्न डीलरशिप ने आतिथ्य, विमानन और वित्तीय सेवा जैसे
क्षेत्रों से 700 कर्मचारियों को नियुक्त किया है ताकि ग्राहकों को लग्जरी
कार खरीदने का बेहतरीन अनुभव प्रदान किया जा सके।
Maruti Suzuki India के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर एस कलसी
ने कहा हमने अपने परिचालन के तीन दशकों में 1.5 करोड ग्राहक बनाए हैं।
कंपनी ने 2020 तक करीब 25 मॉडलों की 20 लाख कारें बेचने का लक्ष्य रखा है।
Maruti को उम्मीद है कि Nexa Network का उसकी बिक्री में उल्लेखनीय योगदान
होगा। कंपनी चालू वित्त वर्ष के अंत तक 30 शहरों में 100 डीलरशिप खोलेगी।