Categories:HOME > Car > Luxury Car

Mercedes ने AMG S 63 Sedan की लॉन्च, कीमत 2.53 करोड रूपए

Mercedes ने AMG S 63 Sedan की लॉन्च, कीमत 2.53 करोड रूपए

मर्सिडीज एस क्लास (Mercedes S class) के मोस्ट पावरफुल सीडान वर्जन एएमजी एस 63 (Sedan Version AMG S 63) को आज लॉन्च किया गया। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.53 करोड रूपए है। मर्सिडीज (Mercedes) ने पिछले दिनों स्टैंडर्ड एस क्लास कूपे (Standard S Class Coupe) के साथ एएमजी एस 63 (AMG S 63) और जी 63 क्रेजी कलर एडिशन (G 63 Crazy Colour Edition) को भी लॉन्च किया था।
मर्सिडीज एएमजी एस 63 (Mercedes AMG S 63) लगभग एस 500 सीडान (S 500 Sedan) जैसी ही लगती है। यह ज्यादा अग्रेसिव स्टाइलिंग दिखती है, जिसमें क्रोम फिनिश के साथ नए बंपर, साइड स्कट्र्स, क्वैड एक्जास्ट और बडे एएमजी अलॉय व्हील हैं। एस 500 सीडान (S 500 Sedan) में जो गहरा पीला लैदर उपहोलस्टरी था, इसमें उसकी जगह एएमजी एमबॉस्ड ब्लै लैदर ने ली है, जो इसके स्पोर्टी क्रेडेंशियल्स को बढाता है।

एस 63 (S 63) में स्टैंडर्ड एस क्लास (Standard S Classs) मॉडल की जैसे सभी लक्जरी हैं, जिनमें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए टि्वन एलसीडी डिस्प्ले और कोमांड इंफोटेनमेंट सिस्टम (COMAND Infotainment System) शुमार हैं। मैकेनिकली भी एएमजी एस 63 (AMG S 63) बेहतरीन है। इसमें 577bhp 5.5 लीटर टि्वन टर्बो एएमजी वी 8 है, जो पेडल शिफ्टर्स वाले सेवन स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ मैचिंग करते हुए टॉर्क का 91.77 kgm प्रोडयूस करता है।

गियर बॉक्स तीन सैटिंग कम्फर्ट, स्पोर्ट व मैनुअल ऑफर करता है। एएमजी एस 63 (AMG S 63) में अपने कूपे (Coupe) के काउंटरपार्ट की जैसे मैजिक राइड कंट्रोल सिस्टम भी है। रोड को स्कैन करने के लिए सिस्टम फ्रंट फेसिंग स्टीरियो कैमरा यूज करता है। साथ ही इससे राइड को ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए सस्पेंशन को भी एडजस्ट किया जाता है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab