Mercedes ने लॉन्च की Maybach S600, कीमत 2.6 करोड रुपए
मेबेश (Maybach) ऐसा ब्रांड है, जिसने पूरी दुनिया में लक्जरी को डिफाइन किया है। ऑटोमेकर मर्सिडीज (Mercedes) ने शुक्रवार को भारत में नई मेबेश एस600 कार (Maybach S600 Car) लॉन्च की, जिसकी कीमत 2.6 करोड रुपए है। हालांकि एस500 कार (S500 Car) 1.67 करोड रुपए में ऑफर की गई थी। इन कीमतों में ये कारें (Cars) पुणे में एक्सशोरूम अवलेबल हैं।
एस500 (S500) की कीमत कम होने के पीछे का कारण इसकी लोकल एसेम्बली है, जबकि एस600 (S600) को देश में CBU रूट से लाए जाने से इसकी कीमत में करीब एक करोड रुपए का अंतर है। मर्सिडीज मेबेश एस500 (Mercedes Maybach S500) में 4663cc V8 इंजन है, जो टॉर्क का 700Nm और पॉवर का 453bhp जनरेट करता है।
यह लक्जरी सीडान (Luxury Sedan) 250 Km/h की टॉप स्पीड देने में कैपेबल है और सिर्फ 5 सैकंड में 0 से 100 Km/h की रफ्तार तक पहुंच सकती है। मर्सिडीज मेबेश एस600 (Mercedes Maybach S600) में 5980cc V12 इंजन है, जो टॉर्क का 830Nm और पॉवर का 523bhp जनरेट करता है। S600 कार (S600 Car) भी 250 Km/h की टॉप स्पीड देने में कैपेबल होने के साथ सिर्फ 5 सैकंड में 0 से 100 Km/h तक एक्सलरेट कर सकती है।
कंपनी का दावा है कि नई मर्सिडीज मेबेश (Mercedes Maybach) में दुनिया का क्वाइटेस्ट रियर पैसेंजर स्पेस है। लक्जरी की बात करें तो सीडान (Sedan) ने एअर बैलेंस पैकेज, रियर पैसेंजर्स के लेग सपोर्ट के लिए एनहेंस्ड लेग रूम और स्प्लिटव्यू व मैजिक विजन कंट्रोल ऑफर किए हैं। सेफ्टी के मामले में 12 एअरबैग्स हैं।