Categories:HOME > Car > Luxury Car

Mercedes की AMG S 65 Cabriolet Car Reveal

Mercedes की AMG S 65 Cabriolet Car Reveal

मर्सिडीज-एएमजी (Mercedes-AMG) पहली बार एक परफोरमेंस कार (Performance Car) एस 65 कैब्रियोलेट (S 65 Cabriolet) ऑफर कर रही है। इसमें 4 ऑक्यूपेंट्स के लिए ओपन टॉप ड्राइविंग के प्लेजर के साथ 6.0 लीटर वी12 बाईटर्बो इंजन का इंप्रेसिव पॉवर कंबाइन है। यह एअरमैटिक पर बेस्ड स्पोर्ट सस्पेंशन 630 bhp व मैक्जिमम टॉर्क का 1000 Nm आउटपुट देता है।
इसके एक्सक्विजिट अपॉइंटमेंट्स मर्सिडीज-एएमजी (Mercedes-AMG) की एस क्लास फैमिली (S Class Family) के नए फ्लैगशिप मॉडल (Flagship Model) के एक्सेप्शनल स्टैटस को एम्फेसिस करते हैं। कोई और कार मैन्यूफैक्चरर (Car Manufacturer) मर्सिडीज एएमजी मॉडल (Mercedes AMG Model) की जैसे 12 सिलेंडर मॉडल्स का वाइड प्रोफाइल ऑफर नहीं कर रहा है।

एस 65 सैलून (S 65 Saloon), एसएल 65 रोडस्टर (SL 65 Roadster), जी 65 ऑफ रोडर (G 65 Off Roader)
एस 65 कूपे (S 65 Coupe) की श्रेणी में अब नई एस 65 कैब्रियोलेट (S 65 Cabriolet) भी डिसर्निंग ऑटोमोबाइल एनथुजियास्ट्स के लिए फर्दर हाई परफोरमेंस ऑल्टरनेटिव के रूप में जुड गई है।

मर्सिडीज-एएमजी एस 65 कैब्रियोलेट कार (Mercedes-AMG S 65 Cabriolet Car)
4.1 सैकंड में ही 0 से 100 KM/h तक की रफ्तार पकड लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 Km/h है। एएमजी ड्राईवर पैकेज में 300 Km/h की टॉप स्पीड इनक्लूड है। एअरमैटिक पर बेस्ड स्पोर्ट सस्पेंशन एक इनकंपरेबल ड्राईविंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है। इसमें एएमजी-स्पेसिफिक काइनेमेटिक्स है।

ड्राईवर को मोर डायरेक्ट रिस्पोंसेज और डायनेमिक ड्राईविंग स्टाइल के साथ फास्टर हैंडलिंग रिस्पोंसेज से बेनेफिट मिलता है। डैम्पिंग करेक्टरस्टिक्स दो मोड हाई लेवल ऑफ लोंग डिस्टेंस कंफर्ट या एक स्पोर्टी में प्रिसेट किया जा सकता है।

कार (Car)
में एलईडी इंटेलिजेंट लाइट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, एक्टिव पार्किंग विद पार्कट्रॉनिक, हाई एंड 3D सराउंड साउंड सिस्टम, ड्राईविंग असिस्टेंस पैकेज प्लस, फ्रंट पैसेंजर व ड्राईवर के लिए सीट कंफर्ट पैकेज व कीलैस गो पैकेज सहित कई फीचर्स हैं।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab