Mercedes 2015 का नया मॉडल रिवील
Page 1 of 1 14-08-2015

मर्सिडीज़(Mercedes) जल्द ही मार्किट में अपने नए मॉडल को उतरेगी जिसमे मर्सिडीज़ एस क्लास( New Mercedes C-class) के जैसे फीचर भी दिए गया है। विशेष तौर पर इस मॉडल के डाइमेंशन्स पर काम किया गया है। मर्सिडीज़( Mercedes) ने हाल ही में अपने मॉडल की डीक्रिप्शन फ़्रंकफ़र्ट मोटर शो( Frankfurt moto show) में बताई इसके साथ उन्होंने इस मॉडल के लांच होने की तारीख भी बता दी है।
मर्सिडीज़( Mercedes) ने अपने नए मॉडल मर्सिडीज़ सी क्लास सेडान को सभी सभी राइवल कंपनी ऑडी(Audi) , बी एम डब्लू(BMW) जैसे बड़ी कंपनी की लांच डेट के आस पास लांच करने का फैसला किया है।