Auto Expo-2016 में शोकेस होगी Next Gen BMW 7 Series!
भारतीय बाजार में जर्मन ऑटोमेकर बीएमडब्ल्यू (German Automaker BMW) सबसे स्ट्रॉन्ग ब्रांड में से
एक है। कंपनी (Company) नेक्सट जनरेशन 7 सीरीज मॉडल (Next Generation 7 Series Model) को डवलप कर रही है, जिसे अगले साल
होने वाले ऑटो एक्सपो इवेंट (Auto Expo Event) में शोकेस (Showcase) किया जा सकता है।
इससे पहले
बीएमडब्ल्यू (BMW) इस वीकल (Vehicle) को 2015 फ्रेंकफर्ट मोटर शो (2015 Frankfurt Motor Show) में डिस्प्ले (Display) करेगी, जिसके
बाद इसे यूरोपीयन मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (BMW 7 Series)
को दो डीजल (Diesel) और एक पेट्रोल (Petrol) इंजन ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाएगा।
एक्जीस्टिंग
वेरिएंट (Variant) का अपग्रेड होने से इस वीकल (Vehicle) में लोंगर व्हीलबेस होगा, जिसके
स्लाइटली वाइडर होने की संभावना है। हैडलैम्प्स एक एंगुलर डिजाइन में
होंगे, जो इसे अग्रेसिव स्टांस लुक देंगे। रियर और फ्रंट सेक्शन में भी
कॉस्मेटिक अपग्रेड्स किए गए हैं, जिससे यह बोल्डर स्टांस के रूप में नजर
आए।
कार्बन फाइबर रिइनफोस्र्ड प्लास्टिक (CRPF) स्ट्रक्चर इसके ओवरऑल
वेट को लॉ रखता है, जो गतिशीलता और एफीशिएंसी को इम्प्रूव करने में मदद
करता है। फ्रेंकफर्ट मोटर शो (Frankfurt Motor Show) के बाद इस वीकल (Vehicle) की ज्यादा डिटेल सामने आएगी।