Categories:HOME > Car > Luxury Car

Q1 Entry Level Crossover से पहले Audi लॉन्च करेगी Q2 SUV

Q1 Entry Level Crossover से पहले Audi लॉन्च करेगी Q2 SUV

अपने यूटिलिटी वीकल रेंज को बढाने जा रही ऑडी (Audi) ने खुलासा किया है कि वह अगले साल जिनेवा मोटर शो में क्यू2 क्रॉसओवर (Q2 Crossover) को लॉन्च करेगी। पहले माना जा रहा था कि फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स (FCA) द्वारा इसी नाम पर अधिकार जताने से ऑडी कंपनी (Audi Company) सेम वीकल (Vehicle) को क्यू1 (Q1) नाम से लॉन्च करेगी।
हालांकि एफसीए से मैटर सैटल होने के बाद कंपनी का क्यू रेंज (Q range) का अगला एसयूवी (SUV) क्यू2 (Q2) ही होगा। कंपनी के मुताबिक क्यू2 (Q2) इंटरनेशनल मार्केट में क्यू1 (Q1) से पहले ब्रेकिंग कवर होगा। क्यू1 (Q1) नेक्स्ट जनरेशन ऑडी ए1 (Audi A1) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। दूसरी ओर, क्यू2 कार (Q2 Car) पोर्टफोलियो में क्यू3 (Q3) से बिलो तथा क्यू1 (Q1) से अबोव होगी।

क्यू2 कार (Q2 Car) मोड्युलर एमक्यूबी द्वारा अंडरपिन्ड है, जो फॉक्सवेगन गोल्फ (Volkswagen Golf) और ऑडी ए3 (Audi A3) में भी बैसिस फॉर्म करता है। ऑडी क्यू1 कार (Audi Q1 Car) चार मीटर मार्क के अंडर टक्ड होती है, जो अनादर मेजर अपडेट है। यह वेलकम अपडेट है क्योंकि इससे ऑडी (Audi) भारत जैसे देशों में टैक्स एक्जेम्पशंस के लिए इनेबल होगी।

मैकेनिकल फ्रंट पर देखें, तो लार्जर क्यू2 (Q2) ईए211 पेट्रोल और ईए288 डीजल रेंज इंजन से पॉवर डिराइव करेगी। इनमें मुख्य रूप से फोक्सवैगन स्टेबल (Volkswagen Stable) से 3 और 4 सिलेंडर मोटर्स इनक्लूड की गई है। स्मालर क्यू1 कार (Q1 Car) में 1.6 लीटर का डीजल है, जिसे भारत में एडिशनल टैक्स से बचने के लिए 1.5 लीटर मोटर में कनवर्ट किया जा सकता है। पेट्रोल पॉवर 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड मोटर से आ सकती है, जो फॉक्सवैगन (Volkswagen) के पोलो हैचबैक (Polo Hatchback) को भी पॉवर करती है।

संभावना है कि दोनों अपकमिंग मॉडल क्यू2 (Q2) और क्यू1 (Q1) इंडियन सबकोंटिनेंट में यूटिलिटी वीकल्स (Utility Vehicles) की बढती लोकप्रियता को देखते हुए बढिया परफॉर्म करेंगे। लॉन्चिंग के समय एक्स शोरूम एंट्री लेवल क्यू1 क्रॉसओवर (Entry Level Q1 Crossover) की कीमत 16 लाख, जबकि क्यू2 (Q2) की 23 लाख रुपए हो सकती है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab