Categories:HOME > Car > Luxury Car

Toyota Land Cruiser 200 भारत में Launch, कीमत 1.29 करोड रुपए

Toyota Land Cruiser 200 भारत में Launch, कीमत 1.29 करोड रुपए

टोयोटा (Toyota) ने अपने प्रीमियम लक्जरी स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV) लैंड क्रूजर 200 (Land Cruiser 200) के अपडेटेड वर्जन (Updated Version) को लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.29 करोड रुपए है। इस फेसलिफ्टेड मॉडल (Facelifted Model) में एडिशनल सेफ्टी इक्विपमेंट होने के साथ कई एक्सटीरियर व इंटीरियर अपडेट्स हैं।
यह वीकल (Vehicle) तीन साल या एक लाख किलोमीटर (जो पहले पूरा होगा) की गारंटी के साथ आएगा। अपडेटेड मॉडल (Updated Model) में फ्रंट फेशिया पर एक लार्जर थ्री स्लेट क्रोम ग्रिल, एलईडी लैम्प्स के साथ नई हैडलाइट्स, रिवाइज्ड फ्रंट बंपर व फोग लैम्प्स हैं। इसकी मैस्कुलाइन अपील बढाने के लिए बोनेट को भी डुअल पॉवर बैग्स के साथ रिवाइज्ड किया गया है।

हालांकि साइड प्रोफाइल अनचेंज्ड है। कार (Car) के रियर में एलईडी एलिमेंट्स के साथ नया टेल लैम्प्स क्लस्टर्स और स्प्लिट हैच के अक्रॉस क्रोम गार्निश करता है। कैबिन के इनसाइड में वीकल (Vehicle) एक लार्जर मल्टी इनफोर्मेशन डिस्प्ले के साथ नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम सराउंड एअर-कोन वेंट्स के साथ रिडिजाइन्ड सेंटर कंसोल, लार्ज इनफोटेनमेंट स्क्रीन व रीसेस्ड बटन, रिडिजाइन्ड डैशबोर्ड व नया स्टीयरिंग व्हील रीसीव करता है।

थर्ड सीट रॉ में एडिशनल ऑक्यूपेंट के लिए एक सेंटर हैडरेस्ट होता है। अपडेटेड लैंड क्रूजर 200 (Updated Land Cruiser 200), मल्टी टेरेन मोनिटर कैमरा, एलईडी एल्यूमिनेटेड एंट्री सिस्टम व टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम के साथ भी आती है।

यह एसयूवी अपडेटेड मॉडल (SUV Updated Model) अब रेगुलर 8 शेड्स बीज माइका मैटेलिक, ग्रे मैटेलिक, व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपर व्हाइट, डार्क रेड माइका मैटेलिक, सिल्वर मैटेलिक, एटीट्यूड ब्लैक व ब्लैक के साथ दो नए एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन डार्क ब्ल्यू माइका व कॉपर ब्राउन में भी अवलेबल है। सिमिलरली इंटीरियर में भी दो नई कलर थीम फ्लेक्सेन व ब्राउन है।

टोयोटा लैंड क्रूजर 200 फेसलिफ्ट (Toyota Land Cruiser 200 Facelift) में प्रीवियस मॉडल (Model) वाला सेम 4.5 लीटर V8 ट्विन टर्बो डीजल इंजन है। यह पीक टॉर्क का 650 Nm यील्ड करने के साथ 281 bhp का मैक्जिमम पॉवर चर्न आउट करता है। चारों व्हील्स में पॉवर ट्रांसमिट करने के लिए सिक्स स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab