भारत में Volvo XC90 कार की 266 Booking!
भारत में नई वॉल्वो एक्ससी90 (Volvo XC90) मॉडल की 266 कार बुक हो चुकी हैं। देश में
ऑर्डर बुकिंग ऑफिशियली 12 मई से ओपन हुई थी, जब इसकी कीमतों की घोषणा हुई
थी। न्यू जनरेशन मॉडल इस महीने के अंत तक डिलिवर्ड किया जाने लगेगा।
वॉल्वो (Volvo)
के इन हाउस डवलप्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर
(SPA) नई एक्ससी90 (XC90) ऑटोमेकर के फ्यूचर डिजाइन पाथ व टेक्नोलॉजीज को
रिप्रजेंट करती है। 2015 वॉल्वो एक्ससी90 (2015 Volvo XC90) भारत में दो वेरिएंट (Variants) द मोमेंटम (The Momentum) व
द इनस्क्रिप्शन (The Inscription) में अवलेबल है।
मुंबई में एक्स शोरूम, प्री ऑक्ट्रॉई के
हिसाब से द मोमेंटम (The Momentum) की कीमत 64.9 लाख तथा द इनस्क्रिप्शन (The Inscription) की कीमत 77.9 लाख
रूपए है। इंडियन ऑटोजब्लॉग (IAB) की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 266 फुली
लोडेड एक्ससी90 इनस्क्रिप्शन वेरिएंट (XC90 Inscription Variant) की बुकिंग हुई है।
वॉल्वो ऑटो इंडिया
(Volvo Auto India) के मैनेजिंग डायरेक्टर टॉम वॉन बोंसडोर्फ ने बुकिंग के बारे में कहा कि नई
एक्ससी90 (XC90) की डिलिवरी से पहले ही कंपनी को इतना शानदार मोमेंटम देखने को
मिला है। इससे भारतीय बाजार में इस रेंज के नए मॉडल्स के लिए रास्ते
खुलेंगे। एक्ससी90 (XC90) में दो लीटर टि्वन टर्बो डी5 डीजल इंजन है, जो 4250 rpm की दर से 225 hp तथा 1750-2500 rpm के बीच की दर से टॉर्क का
470 Nm चर्न आउट करता है।
8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ चारों
पहियों को पॉवर भेजा जाता है। ग्लोबल स्कैल पर देखें, तो 2015 वॉल्वो
एक्ससी90 (2015 Volvo XC90) की 57 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है, जिनमें 76 फीसदी
हिस्सेदारी टॉप एंड इनस्क्रिप्शन वेरिएंट (Top End Inscription Variant) की है। बढती डिमांड को पूरी करने
के लिए स्वीडन के गोथेनबर्ग स्थित टोर्सलेंडा प्लांट में प्रोडक्शन की
तीसरी शिफ्ट शुरू की गई है।