Categories:HOME > Bike > Scooter

Hero Motocorp ने लॉन्च किया Duet Scooter, कीमत 48400 रुपए

Hero Motocorp ने लॉन्च किया Duet Scooter, कीमत 48400 रुपए

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने भारतीय बाजार के लिए एलएक्स वर्जन (LX Version) में ड्यूएट स्कूटर (Duet Scooter) लॉन्च किया। इसकी बेंगलुरु में एक्स-शोरूम कीमत 48400 रुपए है। एडिशनल फीचर्स के साथ वीएक्स वर्जन (VS Version) 49900 रुपए में मिलेगा। ड्यूएट (Duet) में मेटल बॉडी है और इसकी ओवरऑल डिजाइन लेंगवेज क्वाइट अट्रेक्टिव है।
स्कूटर (Scooter)
में 3D एमब्लेम व साइड में क्रोम स्ट्रिप है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। पेट्रोल स्टेशन पर आसानी से विजिट करने के लिए इसमें एक एक्सटर्नल फ्यूल फिलर है। ड्यूएट (Duet) में एक रिट्रेक्टेबल लगेज हुक के साथ वाइड रियर सीट व फ्रंट लगेज हुक है।

कनवीनिएंस के लिए ड्यूएट (Duet) में बुक लाइट, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, अंडर सीट कंपार्टमेंट व एक ट्विन हेलमेट होल्डर है। हीरो ड्यूएट (Hero Duet) में नया 111 cc सिंगल सिलेंडर एअर कूल्ड इंजन है। यह इंजन 6500 rpm की दर से पीक टॉर्क का 8 Nm और 8000 rpm की दर से 8 bhp प्रोड्यूस करता है।

इंजन सीवीटी ट्रांसमिशन के माध्यम से रियर व्हील को पॉवर ट्रांसफर करता है। ड्यूएट (Duet) पैंथर ब्लैक मैटलिक, नेचर ग्रीन मैटलिक, मैट वर्नियर ग्रे, ग्रेस ग्रे मैटलिक, कैंडी ब्लेजिंग रेड व पर्ल सिल्वर व्हाइट कलर्स में अवलेबल है।

स्कूटर (Scooter)
की बुकिंग ऑलरेडी शुरू हो चुकी है और इसकी ऑन स्पॉट डिलीवरी का प्रोमिस है। ड्यूएट स्कूटर (Duet Scooter), होंडा एक्टिवा आई (Honda Activa i) और अगर प्राइस पॉइंट को कनसिडर करें तो टीवीएस स्कूटी जेस्ट (TVS Scooty Zest) से कंपीट करेगा।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab