Categories:HOME > Bike > Scooter

फेस्टिव सीजन में Hero Motocorp लॉन्च करेगा दो नए Scooter

फेस्टिव सीजन में Hero Motocorp लॉन्च करेगा दो नए Scooter

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) अगले दो महीनों में दो नए स्कूटर (Scooter) लॉन्च करने की तैयारी में है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रवि सूद ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हम फेस्टिव सीजन (Festive Season) को देखते हुए आगामी दो माह में दो नए स्कूटर (Scooter) उतारेंगे।
हालांकि सूद ने इसकी पुष्टि नहीं की कि पाइप लाइन में कौनसे स्कूटर (Scooter) हैं। माना जा रहा है कि ये हीरो डैश 110 (Hero Dash 110) और डेयर 125 कॉन्सेप्ट (Dare 125 Concept) के प्रोडक्शन वर्जन (Production Version) होंगे, जिन्हें जनवरी 2014 में रीवील (Reveal) किया गया था। होंडा एक्टिवा (Honda Activa) का राइवल हीरो डैश (Hero Dash) बिल्कुल नए 111 cc सिंगल सिलेंडर इंजन से युक्त है, जो 8.5 bhp प्रोडयूस करता है।

हीरो मैस्ट्रो (Hero Maestro) में होंडा सोर्सड इंजन (Honda Sourced Engine) काम में लिया जाता है, जिसके लिए हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) रॉयल्टी का भुगतान करता है। हीरो डैश 110 (Hero Dash 110) के लिए लगभग तय हो चुका है कि ये अगले दो महीने में सामने आ जाएगा। इसी साल मई में इसकी प्रोडक्शन रेडी यूनिट की टेस्टिंग की गई थी।

रिपोर्टो का यह भी कहना है कि हीरो डैश (Hero Dash) का प्रोडक्शन हीरो (Hero) के गुडगांव प्लांट में हुआ है। कंपनी डैश (Dash) के दो वेरिएंट्स LX और VX को Introduce कर सकती है। VX ट्रिम में एलॉय व्हील, एक साइलेंसर कवर व मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए एक USB Port के फीचर रहेंगे।

फ्लैगशिप ऑफरिंग के नाते हीरो डेयर 125 (Hero Dare 125) डेयर कॉन्सेप्ट के फीचर्स से इक्विप्ड हो सकता है, जिसमें एलॉय व्हील, डुअल टन बॉडी व एलईडी डे टाइम लाइट शुमार हैं। अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि हीरो डेयर (Hero Dare) का ज्यादा शक्तिशाली प्रोडक्शन वर्जन हीरो मैस्ट्रो एज (Hero Maestro Edge) को भी उतारा जा सकता है, जिसका कॉन्सेप्चुअल डेब्यू ऑटो एक्सपो 2014 में ही हो गया था।

कस्टमर्स को लुभाने के लिए हीरो मैस्ट्रो एज (Hero Maestro Edge) में एलॉय व्हील, डुअल टन बॉडी, एलईडी डे टाइम लाइट, टेललाइट और डिजिटल कंसोल जैसे फीचर हो सकते हैं। हीरो डेयर (Hero Dare) में 124.6 सीसी फोस्र्ड एयर कूल्ड इंजन है, जो 7500 rpm पर 9.38 hp और 6500 rpm पर टॉर्क का 9.8 nm प्रोडयूस करता है। 114 किलो के इस स्कूटर में फ्रंट 200 mm डिस्क ब्रेक के साथ बॉडी कलर्ड ब्रेक कैलिपर है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab