Categories:HOME > Bike > Scooter

TVS Motors ने Launch किया Jupiter ZX Scooter

TVS Motors ने Launch किया Jupiter ZX Scooter

टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने अपने बहुप्रतीक्षित ज्यूपिटर जेडएक्स स्कूटर (Jupiter ZX Scooter) को लॉन्च कर दिया है। इसकी मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 52426 रूपए है। नए टीवीएस ज्यूपिटर जेडएक्स (TVS Jupiter ZX) का प्राइस रेगुलर ट्रिम की तुलना में करीब दो हजार रूपए ज्यादा है।
यह उसी लिमिटेड एडिशन (Limited Edition) पर बेस्ड है, जिसे पिछले दिनों लॉन्च किया गया था। टीवीएस (TVS) ने हाल ही घोषणा की थी कि वह अब तक पांच लाख ज्यूपिटर स्कूटर (Jupiter Scooter) बेच चुकी है। रिपोर्टो के विपरीत नए टीवीएस ज्यूपिटर (TVS Jupiter) में फ्रंट डिस्क ब्रेक नहीं है।

इसके बजाय इसमें डयूरा कूल सीट्स हैं, जिनके लिए मैन्यूफैक्चरर (Manufacturer) का दावा है कि यह स्टैंडर्ड वेरिएंट (Standard Variant) की तुलना में कम हीट रिटेन करती हैं। स्कूटर (Scooter) के फ्लोरबोर्ड व इनसाइड पैनल भी बेज लाइनिंग है। मैट ब्ल्यू के साथ एक नया रंग स्टालियन ब्राउन इंट्रोडयूस किया गया है। अन्य फीचर जैसे कि एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कैप, ट्यूबलैस टायर, पास स्विच व एलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड स्कूटर (Standard Scooter) वाले ही हैं।

मैकेनिकली भी टीवीएस ज्यूपिटर जेडएक्स (TVS Jupiter ZX) मार्केट में पहले से ही मौजूद मॉडल की तरह ही है। इसमें 109.7 cc, सिंगल सिलेंडर, एअर कूल्ड पेट्रोल इंजन है, जो सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पॉवर का 8.2 ps और टॉर्क का 8.2 Nm चर्न आउट करता है। टीवीएस ज्यूपिटर (TVS Jupiter) का माइलेज 62 Km/l है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab