Categories:HOME > Bike > Scooter

Vespa ने Launch किए SXL व VXL Scooter

Vespa ने Launch किए SXL व VXL Scooter

वेस्पा (Vespa) ने मुंबई में कपंनी के नए ब्रांड एम्बेसेडर इटली के स्टार फुटबॉलर एलेजांद्रो डेल पियरो की मौजूदगी में स्कूटर्स (Scooters) की नई रेंज लॉन्च की। अपडेटेड रेंज में दो मॉडल एसएक्सएल (SXL) वीएक्सएल (VXL) 125 cc व 150 cc इंजन में उपलब्ध हैं।
पुणे में एक्स शोरूम वीएक्सएल (VXL) 125 cc मॉडल की कीमत 77308 रूपए, वीएक्सएल (VXL) 150 cc की कीमत 84641 रूपए, एसएक्सएल (SXL) 125 cc की कीमत 81967 रूपए तथा एसएक्सएल (SXL) 150 cc की कीमत 88696 रूपए है।

वेस्पा एसएक्सएल (Vespa SXL)
वीएक्सएल (VXL) के 125 cc वेरिएंट्स (Variants) में 125 cc, 3 वॉल्व, सिंगल सिलेंडर एअर कूल्ड इंजन से पॉवर्ड है। यह इंजन टॉर्क का 10.6 Nm और 9.92 bhp मैक्जिमम पॉवर चर्न आउट करता है। दूसरी ओर वेस्पा एसएक्सएल 150 (Vespa SXL 150) वीएक्सएल 150 (VXL 150) में 150 cc, 3 वॉल्व, सिंगल सिलेंडर, एअर कूल्ड इंजन है जो टॉर्क का 11.5 Nm और 11.44 bhp मैक्जिमम पॉवर प्रोडयूस करता है।

दोनों इंजन ही सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से पेयर्ड हैं। डिजाइन पर गौर करें तो एसएक्सएल मॉडल (SXL Model) में क्रोम फिनिशिंग के साथ एक रेक्टांगुलर हैडलैम्प, 5 स्पोक, ब्लैक फिनिशिंग के साथ 11 इंच के अलॉय व्हील्स तथा लैदर स्ट्रैप के साथ रियर हैंडल बार्स हैं।

वीएक्सएल (VXL)
में सर्कुलर हैडलैम्प्स, 5 स्पोक, सिल्वर फिनिशिंग व स्टील हैंडल बार्स के साथ 11 इंच अलॉय व्हील्स हैं। दोनों स्कूटर (Scooter) की सीट वैल डिजाइन्ड व कम्फर्टेबल है। अन्य विशेष फीचर्स में वाइडर ट्यूबलैस टायर्स (110-70/11 फ्रंट व 120-70/10 रियर), 200 mm वेंटिलेटेड फ्रंट डिस्क ब्रेक, एक मल्टी इंफोर्मेशन डिसप्ले, नई एसेसरीज शुमार हैं।

ये स्कूटर (Scooter) एअरक्राफ्ट डिराइव्ड सिंगल साइड आर्म अप फ्रंट व हाइड्रोलिक रियर सस्पेंशन से भी इक्विप्ड है। मोनोकॉक फुल स्टील प्लेटफॉर्म पर बने एसएक्सएल (SXL) वीएक्सएल (VXL) की लेंथ 1770 mm, विड्थ 690 mm तथा हाइट 1140 mm है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab