Yamaha ने पेश किया Fascino स्कूटर, कीमत 52,500 रूपए
नई दिल्ली। Yamaha India ने भारतीय बाजार में एक नया स्कूटर लॉन्च किया
है। Fascino नाम के इस स्कूटर की कीमत कंपनी ने 52,500 रूपए (एक्स-शोरूम,
दिल्ली) तय की है। कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर की डिजाइन मॉडर्न और
रेट्रो का अच्छा कॉम्बिनेशन है। कंपनी का कहना है कि यह नया स्कूटर इंडियन
यूथ को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है।
नए स्कूटर में एयर-कूल्ड,
4-स्ट्रोक 113सीसी इंजन लगा हुआ है, जिससे 7 बीएचपी की ताकत और 8.1 एनएम का
टॉर्क मिलता है।
कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला
स्कूटर है, और ऎसा इसके हल्के वजन (103 किलोग्राम) और Yamaha की "ब्लू कोर"
टेक्नॉलजी के कारण है।
कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 66 किमी/लीटर का
माइलेज देता है। इस मौके पर कंपनी Yamaha Motor India Sales Private Ltd. के मैनेजिंग डायरेक्टर मसाकी असानो ने कहा, एक जवां ब्रैंड होने के
नाते हम चाहते थे कि युवाओं को शानदार लगने वाला प्रॉडक्ट दें, और हम
इसमें निश्चित रूप से कामयाब रहे।