200 NS Model को FI Engine के साथ Relaunch कर सकती है Bajaj
बजाज पल्सर 200 एनएस (Bajaj Pulsar 200 NS) का एफआई वेरिएंट (FI Variant) करेंटली अंडर टेस्टिंग है और इसे अगले साल की शुरुआत में रीलॉन्च (Relaunch) किया जा सकता है। बजाज (Bajaj) ने पल्सर (Pulsar) की ही आरएस 200 (RS 200), एएस 200 (AS 200) व एएस 150 बाइक (AS 150 Bike) की हैवी डिमांड के चलते 200 एनएस (200 NS) का प्रोडक्शन स्टॉप कर दिया था।
बजाज (Bajaj) अब 200 एनएस (200 NS) का री मॉडल्ड इंजन ब्रिंग करने के लिए मैन्यूफैक्चरिंग ऑपरेशंस एक्सपेंड करने पर भी काम करेगी। इसकी वजह है बाइक (Bike) की इंडियन व इंटरनेशनल दोनों मार्केट्स में हाई डिमांड।
बजाज (Bajaj) टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस में बिना किसी चेंज के बगैर तुर्की में ऑलरेडी फ्यूल इंजेक्टेड पल्सर एनएस 200 मोटरसाइकिल (Pulsar NS 200 Motorcycle) एक्सपोर्ट कर रही है। इसका 199.5 cc फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड इंजन 18.6 Nm का पीक टॉर्क व 24.16 hp की मैक्जिमम पॉवर प्रोड्यूस करता है।
अपकमिंग मॉडल (Upcoming Model) में डुअल टोन कलर स्कीम्स व रीलोकेटेड पल्सर लोगो रहेगा। बाइक (Bike) की कीमत एएस 200 (AS 200) व आरएस 200 (RS 200) के बीच के प्राइस टैग की रहेगी और यह केटीएम ड्यूक 200 (KTM Duke 200) से चीपर होगी। बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) ऑलवेज बजाज (Bajaj) के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में स्टार परफोरमर बाइक (Bike) रही है।
मैन्यूफैक्चरर (Manufacturer) ने पल्सर रेंज (Pulsar Range) में टू मोर वेरिएंट्स एड किए थे, जो प्रिवियसली ओनली पल्सर 200 एनएस (Pulsar 200 NS) से कनसिस्टेड था। बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) की 200 एनएस (200 NS), आरएस 200 (RS 200) व 200 एएस मोटरसाइकिल (200 AS Motorcycle) रसपेक्टिवली नेक्ड स्पोर्ट्स व एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लास से बिलोंग करती हैं।
इसका स्पोर्टियर वर्जन पल्सर आरएस 200 (Pulsar RS 200) व एडवेंचर स्पोर्ट पल्सर 200 एएस (Pulsar 200 AS) इंडियन मार्केट में सेल के लिए अवलेबल है। इन सभी बाइक्स (Bikes) में 199.5 cc, फोर स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो 18.3 Nm टॉर्क तथा 23.52 hp पॉवर डवलप करता है।