Bajaj ने तुर्की में लॉन्च की Pulsar AS150, कीमत 1.58 लाख रुपए
बजाज ऑटो (Bajaj) ने तुर्की में एएस150 बाइक (AS150 Bike) लॉन्च कर दी। इसकी कीमत 1.58 लाख रुपए (6990 तुर्किश लिरा) है। नई मोटरसाइकिल (Motorcycle) तुर्की में बजाज (Bajaj) के ऑथोराइज्ड डिस्ट्रिब्यूटर कुरलकन होल्डिंग्स के थ्रू सोल्ड की जाएगी।
बजाज पल्सर एएस150 (Bajaj Pulsar AS150) बजाज (Bajaj) की एक्जिस्टिंग 150 cc एअर कूल्ड डीटीएस-आई मिल के रिवाइज्ड वर्जन से पॉवर्ड है। यह 149.5 cc की सिंगल सिलेंडर मोटर टॉर्क का 13 Nm और पॉवर का 16.8 bhp चर्न आउट करेगी। यह फाइव स्पीड गियरबॉक्स से मेटेड है। यह मोटरसाइकिल (Motorcycle) स्मालर 150 cc एडवेंचर-टूरर है।
भारत में अवलेबल अदर लार्जर कैपेसिटी सिबलिंग एएस200 (AS200) है, जिस पर पल्सर एएस150 (Pulsar AS150) भी बेस्ड है। पल्सर एएस200 (Pulsar AS200) की जैसे इसकी भी सेम बॉडी किट है। एएस150 (AS150) में ज्यादा एलीमेंट पल्सर एएस200 (Pulsar AS200) वाले ही हैं, जिनमें नया क्वार्टर फेयरिंग, एक प्रोजेक्टर हैडलैम्प व एक टॉल विंडस्क्रीन इनक्लूड हैं।
OVRMs, क्लिप ऑन हैंडल बार्स, टेल लैम्प्स व मोस्ट अदर एलीमेंट्स पल्सर एनएस200 (Pulsar NS200) से लिए गए हैं। रेगुलर पलसर 150 (Pulsar150) से अनलाइक एएस150 (AS150) न्यू पेरिमीटर फ्रेम से बनी है और इसके बैक में एक नाइट्रोक्स मोनो सस्पेंशन है।
तुर्की में पल्सर एएस150 (Pulsar AS150) पल्सर फैमिली (Pulsar Family) का तीसरा मेंबर है। मैन्यूफैक्चर (Manufacturer) ने इससे पहले तुर्की में पल्सर 200एनएस (Pulsar 200NS) व आरएस200 (RS200) लॉन्च की थी।