Categories:HOME > Bike > Sports Bike

Benelli TNT 25 भारत में लॉन्च, कीमत 1.68 लाख रुपए

Benelli TNT 25 भारत में लॉन्च, कीमत 1.68 लाख रुपए

बेनेली टीएनटी 25 मोटरसाइकिल (Benelli TNT 25 Motorcycle) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.68 लाख रुपए है। यह प्राइस में महिंद्रा मोजो (Mahindra Mojo) तथा परफोरमेंस में केटीएम ड्यूक 200 (KTM Duke 200) से कंपीट करेगी।
इसके दो वर्जन (Version) ऑफर किए गए हैं, जिसमें एक एमआरएफ रेव्ज सी टायर्स के साथ और दूसरा मेटजेलेर टायर्स के साथ सेम साइज में है, जिसकी कीमत 1.75 लाख रुपए है। बेनेली टीएनटी 25 (Benelli TNT 25) डीएसके बेनेली (DSK Benelli) की लाइनअप में मोस्ट अफोर्डेबल मोटरसाइकिल (Motorcycle) है।

इसे मिलान में आयोजित 2014 ईआईसीएमए (2014 EICMA) में प्रीमियर किया गया था और यह बेनेली टीएनटी 300 (Benelli TNT 300) से डिजाइन क्यूज शेयर करती है। बाइक (Bike) गोवा में आयोजित इंडिया बाइक वीक 2015 (India Bike Week 2015) के माध्यम से भारत में अनवील (Unveil) की गई थी।

मोटरसाइकिल (Motorcycle)
का वजन 150 किलो है और इसमें 16.5 लीटर का फ्यूल टैंक है। इसकी लेंथ 2080 mm, विड्थ 805 mm, हाईट 1090 mm और व्हीलबेस 1385 mm है। टायर्स केटीएम ड्यूक 200 (KTM Duke 200) वाले एमआरएफ रेव्ज सी 110 70-आर17 और 150 60-आर17 ही हैं।

अदर वर्जन (Version) केटीएम ड्यूक 390 (KTM Duke 390) की जैसे टायर्स यूज करता है। टीएनटी 25 (TNT 25) में एक नया 249 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 7000 rpm की दर से 20.6 Nm और 9000 rpm की दर से 24.1 ps प्रोड्यूस करता है। यह सिक्स स्पीड गियरबॉक्स से मेटेड है।

मोटरसाइकिल (Motorcycle) 145 Km/h की टॉप स्पीड पकडने में कैपेबल है। बाइक (Bike) के सेलिएंट फीचर्स में एक एक्सपोज्ड ट्रेलिस फ्रेम, एक इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फॉर्क और स्विंगार्म पर एक मोनोशॉक, एनालॉग टेकोमीटर के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ आयदर व्हील पर 17 इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स, एक स्टबी एक्जास्ट कैनिस्टर और 110/70 और 140/60 मैजरमेंट के टायर्स हैं।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab