CKD Yamaha R3 ने जीता Indian Bike Of The Year का Award
यामाहा आर3 (Yamaha R3) मीडियम डिसप्लेसमेंट फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल (Motorcycle) को इंडियन बाइक ऑफ द
ईयर (IMOTY) इलेक्ट किया गया है। प्रिंट मीडिया के ऑटोमोटिव
जर्नलिस्ट्स की जूरी ने यह चयन किया।
इंटरेस्टिंगली आईएमओटीवाई (IMOTY) की टॉप थ्री
फाइनलिस्ट यामाहा आर3 (Yamaha R3), होंडा सीबीआर650एफ (Honda CBR650F) व बेनेली टीएनटी 300 (Benelli TNT 300) मीगर लोकल
कंटेंट वाली सीकेडी मोटरसाइकिल्स (CKD Motorcycles) हैं।
इस साल की शॉर्ट लिस्ट महिंद्रा
मोजो (Mahindra Mojo), बेनेली 600आई (Benelli 600i), टीएनटी 899 (TNT 899), टीएनटी 1130 (TNT 1130), टीएनटी 600 जीटी (TNT 600 GT) व बजाज
सीटी100 (Bajaj CT100) सहित डजन से भी ज्यादा मोटरसाइकिल्स (Motorcycles) कनसिस्ट्स करती थी।
जूरी ने
बताया कि नोमिनेटेड मोटरसाइकिल्स (Motorcycles) को फ्यूल इकोनोमी, टेक्निकल इनोवेशन,
स्टाइलिंग, प्राइस, कंफर्ट, सेफ्टी, परफोरमेंस, प्रेक्टिकलिटी वैल्यू फोर
मनी एंड सुटेबिलिटी फोर इंडियन राइडिंग कंडीशंस सहित वेरियस पैरामीटर्स पर
जज किया गया। वोटिंग के बाद लोनावाला में इवैल्यूएशन सेशन हुआ।
यामाहा आर3
(yamaha R3) भारत में सीकेडी किट्स के फॉर्म में इंडोनेशिया से इंपोर्ट होती है। यह
मोटरसाइकिल (Motorcycle) 321 cc पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड मोटर से पॉवर्ड होती है,
जो 9000 rpm की दर से 29.6 Nm टॉर्क और 10750 rpm की दर से 42 ps
पॉवर जनरेट करती है। 6 स्पीड ट्रांसमिशन से पेयर्ड यह मोटरसाइकिल (Motorcycle) सम
सीरियस स्पीड्स के लिए कैपेबल है।
आर3 बाइक (R3 Bike) रेगुलर टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क
व रियर मोनोशॉक से इक्विप्ड है। 17 इंच अलॉय व्हील्स 110/70-17 (फ्रंट) और
140/70-17एम (रियर) टायर्स में रैप्ड है। ब्रेकिंग 298 mm डिस्क अपफ्रंट
व 220 mm यूनिट एट द रियर की कर्टसी है। हालांकि इसमें ऑप्शन के रूप में
एबीएस ऑफर नहीं किया गया है।