Categories:HOME > Bike > Sports Bike

अगले साल भारत में Launch हो सकती है Ducati 959 Panigale Bike

अगले साल भारत में Launch हो सकती है Ducati 959 Panigale Bike

डुकाति 959 पैनिगेल मोटरसाइकिल (Ducati 959 Panigale Motorcycle) अगले साल जुलाई में भारत में उतारी जा सकती है। इस मॉडल (Model) को अक्टूबर में मिलान में आयोजित ईआईसीएमए (EICMA) में अनवील (Unveil) किया गया था।
डुकाति 959 पैनिगेल (Ducati 959 Panigale) को डुकाति 899 पैनिगेल (Ducati 899 Panigale) के रिप्लेसमेंट के रूप में इंट्रोड्यूस (Introduce) किया गया था। यह बाइक (Bike) अभी भारतीय शोरूम्स में नहीं पहुंची है और डुकाति इंडिया (Ducati India) के ऑफिशियल्स ने नई पैनिगेल (Panigale) के बारे में किसी टाइमफ्रेम को कंफर्म नहीं किया है।

एक ऑफिशियल ने टीवी चैनल एनडीटीवी को बताया कि बाइक (Bike) का प्रोडक्शन शैड्यूल व डिलीवरी टाइमलाइन अभी डुकाति (Ducati) के थाईलैंड फैसिलिटी में फाइनल होना है। डुकाति 959 पैनिगेल (Ducati 959 Panigale) का वजन अपने प्रेडेसेसर की तुलना में सात किग्रा ज्यादा है। बताया जा रहा है कि इसकी बैटर परफोरमेंस व एफिशिएंसी है।

यह यूरो 4 नोइस व इमिशन नॉम्र्स को पूरा करती है, जो वर्ष 2017 से मैंडेटरी होने जा रहा है। नए मॉडल (Model) में इंजन डिसप्लेसमेंट में 57cc इनक्रीज होने के बावजूद लॉवर इंजन व एक्जास्ट साउंड रहेगा।

नई मोटर पुरानी डुकाति 899 पैनिगेल (Ducati 899 Panigale) के कंपेरिजन में 8.4 Nm हायर पीक टॉर्क व 9 bhp  मोर पीक पॉवर प्रोड्यूस करेगी। ओवरऑल 955 cc सुपरक्वाड्रो इंजन 157 bhp व 108 Nm प्रोड्यूस करता है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab