Harley Davidson ने लॉन्च किए तीन Dark Custom Model
अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) ने अपनी तीन पोपुलर मोटरसाइकिल (Motocycle) आयरन 883 (Iron 883), फोर्टी-एट (Forty Eight) और स्ट्रीट 750 (Street 750) के डार्क कस्टम मॉडल्स (Dark Customs Models) को लॉन्च किया।
कंपनी के
मुताबिक नई आयरन 883 (Iron 883) व फोर्टी-एट (Forty Eight) मॉडल हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) की डार्क कस्टम लीडरशिप (Dark Custom Leadership) पर जोर देते हैं। मॉडर्न डिजाइन व नए सस्पेंशन वालीं ये मोटरसाइकिल
(Motorcycle) पास्ट अपडेटेड मॉडल की रिबेलियस स्पिरिट से इंस्पायर्ड है।
पहली बार सभी
सॉफ्टेल्स में टि्वन कैम 103 इंजन हैं, जो पूर्व में हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) की
सिर्फ टूरिंग मोटरसाइकिलों (Touring Motorcycles) में अवलेबल थे। हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) की मार्केटिंग
डायरेक्टर पल्लवी सिंह ने कहा कि यह कंपनी के लिए एक और ऎतिहासिक साल है।
हम नई आयरन 883 (Iron 883), फोर्टी-एट (Forty Eight) व स्ट्रीट 750 (Street 750) के साथ डार्क कस्टम मोटरसाइकिल (Dark Custom Motorcycle) से
बार रेज कर रहे हैं। यह डिजाइन का प्योरेस्ट एक्सप्रेशन है। और हम रोड
किंग के रिटर्न और पोपुलर हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक के रिडिजाइन के साथ
टूरिंग सेगमेंट में भी अपनी लीड को एक्सटेंड करेंगे।
हालांकि आयरन 883 (Iron 883) का
ओवरऑल स्ट्रक्चर व डिजाइन ओल्ड मॉडल का आइडेंटिकल ही है, लेकिन डार्क कस्टम
ट्रीटमेंट (Dark Custom Treatment) इसे मॉडर्न टच देता है, जो गैरेज बिल्ट बॉबर्स पास्ट एंड
प्रजेंट से इंस्पायर्ड है। बाइक (Bike) में नया फ्रंट व एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन,
लाइटर वेट मैग व्हील्स व इम्प्रूवड सीटिंग भी है।
2016 फोर्टी-एट (Forty Eight) भी रेट्रो
स्टाइलिंग क्यूज, नए फ्रंट टायर व नए मैग व्हील्स के साथ ज्यादा अग्रेसिव
दिखती है। बाइक (Bike) में 49 mm फ्रंट फोक्र्स, इम्प्रूव्ड एडजस्टेबल रियर
सस्पेंशन व सीटिंग है।
हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 (Harley Davidson Street 750) में नया फ्रंट व रियर
ब्रेकिंग सिस्टम्स भी हैं। हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक में भी टि्वन कैम 103
इंजन, इम्प्रूव्ड सैडलबैग सपोर्ट स्ट्रक्चर व स्टैंडर्ड इलेक्ट्रॉनिक क्रूज
कंट्रोल के साथ रिफ्रेश्ड स्टाइलिंग है।