भारत में लांच हुई Honda CBR 650F, कीमत 7 लाख से ज्यादा
नई दिल्ली।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India)
ने मंगलवार को होंडा रेवफेस्ट (Honda Ravfest) में अपनी नई स्पोर्टस टयूर्र
बाइक होंडा सीबीआर 650एफ (Honda CBR 650F) लांच कर दी है। इस बाइक की
दिल्ली शोरूम कीमत 7,30,000 और मुंबई की शोरूम प्राइज 7,60,970 रूपए है। यह
बाइक देश के 8 शहरों में एक साथ आयोजित हो रहे होंडा रेवफेस्ट (Honda
Revfest) में लांच की गई है।
इसमें इनलाइन फोर सिलेंडर के साथ 649 CC लिक्विड कूल्ड इंजन होगा। इस
इंजन का 87 PS व टोर्क का 62 NM 6 स्पीड ट्रांसमिशन से मैनेज होगा। CBR के
ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट वील के लिए 320 MM की टि्वन पिस्टन कैलिपर
डिस्क तथा रियर वील के लिए 240 MM की सिंगल पिस्टन कैलिपर डिस्क
लगी है।
सस्पेंशन सेट अप 41 MM टेलीस्कोपिक फोर्क अप फ्रंट व मोनोशॉक है,
जिसमें रियर में स्प्रिंग प्रिलोड एडजस्टेबिलिटी है। इस बाइक में फुल
फेयरिंग, सिंगल सीट व अंडरबैली एक्जास्ट है, जो कि भारत में आज तक आई Honda
मोटरसाइकिल के मॉडल से अलग है।
CBR का कर्ब वेट 209 किलो है,
जिसमें व्हीलबेस 1447.8 मिमी व ग्राउंड क्लीयरेंस 130 मिमी है। यह फ्रंट
में 120/70 जेडआर 17 और रियर में 180/55 जेडआर 17 टायर पर रन करेगी।