Honda 4 अगस्त को लॉन्च करेगी CBR650F
होंडा (Honda) कंपनी कावासाकी जेड 800 (Kawasaki Z 800), डुकाटी मॉन्स्टर 821 (Ducati Monster 821) और ट्रिम्फ स्ट्रीट ट्रिपल (Triumph Street Triple) मॉडल को टक्कर देने के लिए भारत में चार अगस्त को CBR650F लाने
जा रही है।
बहुप्रतीक्षित CBR650F पांच फीसदी लोकलाइजेशन लेवल के साथ भारत में असेंबल्ड होगी।
इसमें इनलाइन फोर सिलेंडर के साथ 649 CC लिक्विड कूल्ड इंजन होगा। इस
इंजन का 87 PS व टोर्क का 62 NM 6 स्पीड ट्रांसमिशन से मैनेज होगा। CBR के ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट वील के लिए 320 MM की टि्वन पिस्टन कैलिपर डिस्क तथा रियर वील के लिए 240 MM की सिंगल पिस्टन कैलिपर डिस्क
लगी है।
सस्पेंशन सेट अप 41 MM टेलीस्कोपिक फोर्क अप फ्रंट व मोनोशॉक है, जिसमें रियर में स्प्रिंग प्रिलोड एडजस्टेबिलिटी है। इस बाइक में फुल फेयरिंग, सिंगल सीट व अंडरबैली एक्जास्ट है, जो कि भारत में आज तक आई Honda
मोटरसाइकिल के मॉडल से अलग है।
CBR का कर्ब वेट 209 किलो है, जिसमें व्हीलबेस 1447.8 मिमी व ग्राउंड क्लीयरेंस 130 मिमी है। यह फ्रंट में 120/70 जेडआर 17 और रियर में 180/55 जेडआर 17 टायर पर रन करेगी। माना जा रहा है कि CBR650F की एक्स शोरूम कीमत सात से आठ लाख रूपए के बीच रहेगी।