Categories:HOME > Bike > Sports Bike

Kawasaki Versys 650 भारत में लॉन्च, कीमत 6.60 लाख रुपए

Kawasaki Versys 650 भारत में लॉन्च, कीमत 6.60 लाख रुपए

मच अवेटेड मिडिलवेट टूरिंग मोटरसाइकिल कावासाकी वर्सिज 650 (Middleweight Touring Motorcycle Kawasaki Versys 650) भारत में लॉन्च कर दी गई है। इसकी मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 6.60 लाख रुपए है। यह बाइक (Bike) अपनी एल्डर सिबलिंग वर्सिज 1000 (Versys 1000) से इंस्पायर्ड है, जो इंडियन मार्केट में ऑलरेडी सेल हो रही है।
कावासाकी (Kawasaki)
ने किड्स के लिए डर्ट बाइक (Dirt Bike) भी इंट्रोड्यूस की, जिसका नाम केएलजेड 110 (KLZ 110) है और कीमत 2.6 लाख रुपए है। वर्सिज 650 (Versys 650) एक 649 cc, 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड पैरेलल ट्विन इंजन से पॉवर्ड है। यह एक 6 स्पीड ट्रांसमिशन से पेयर्ड है।

इंजन 67.3 Nm के मैक्जिमम टॉर्क के साथ 68.05 bhp का पीक पॉवर चर्न आउट करता है। निंजा 650 (Ninza 650) ईआर-6एन (ER-6N) में भी सेम इंजन यूज किया जाता है। ऑन द अकाउंट ऑफ डिजाइन नई कावासाकी वर्सिज 650 (Kawasaki Versys 650) की वर्सिज 1000 (Versys 1000) के सिमिलर विजुअल अपियरेंस है।

इसमें डुअल हैडलैम्प्स, एडजस्टेबल फ्रंट वाइडस्क्रीन, एलईडी टेललाइट्स व लार्ज फ्यूल टैंक भी है। लोंग जर्नी में राइडर को कंफर्ट व कनविनिएंस प्रोवाइड करने के लिए इसे एक एडजस्टेबल हैंडलबार व वाइडर सीट्स के साथ ऑफर किया गया है। इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का फीचर भी है, जो निंजा 650 (Ninza 650) ईआर-6एन (ER-6N) में नहीं था।

वर्सिज 650 (Versys 650)
फ्रंट पर एक अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन तथा रियर पर रिमोटली एडजस्टेबल स्प्रिंग के साथ मोनो शॉक से इक्विप्ड है। बाइक (Bike) के फ्रंट में ट्विन 300 mm डिस्क ब्रेक्स तथा रियर में एक सिंगल 250 mm डिस्क रोटर हैं। बाइक (Bike) का ग्राउंड क्लियरेंस 170 mm है। इस मोटरसाइकिल (Motorcycle) का मुकाबला बेनेली टीएनटी 600 जीटी (Benelli TNT 600 GT) से है।

लॉन्चिंग के मौके पर इंडिया कावासाकी मोटर्स (India Kawasaki Motors) के मैनेजिंग डायरेक्टर योशीटका तामुरा ने कहा कि इस इंजन व चैसिस के साथ ये मॉडल (Model) इंडियन मार्केट में बाइक लवर्स के लिए एक्सिलेंट ऑफर हैं। ये बाइक (Bike) मार्केट में अनादर लेवल ऑफ फन एंड एक्साइटमेंट लाएगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab