Categories:HOME > Bike > Sports Bike

भारत में MV Augusta Bike Range की कीमत 15.99 लाख रुपए से शुरू

भारत में MV Augusta Bike Range की कीमत 15.99 लाख रुपए से शुरू

पिछले माह एमवी अगस्ता (MV Augusta) ने पुणे में एक लॉ की इवेंट के थ्रू भारतीय बाजार में धावा बोला था। जहां यह इवेंट ब्रुटेल 1090 बाइक (Brutale 1090 Bike) की लॉन्चिंग के लिए प्लेटफॉर्म थी, वहीं एमवी अगस्ता (MV Augusta) अब एफ3 800 (F3 800) और एफ4 (F4) को भारत में लॉन्च कर चुकी है।
एफ3 800 (F3 800) की पुणे में एक्सशोरूम कीमत 15.99 लाख रुपए है, जबकि लीटर क्लास एफ4 (F4) 25.99 लाख रुपए में आएगी। एमवी अगस्ता एफ4 (MV Augusta F4) इटालियन मैन्यूफैक्चरर रेंज (Italian Manufacturer Range) का फ्लैगशिप मॉडल (Flagship Model) है।

इसकी अग्रेसिव स्टाइलिंग डायमंड शेप्ड हैडलैम्प्स, एरोडायनेमिक लाइंस व क्वाड अंडर सीट एक्जास्ट सिस्टम से करेक्टराइज्ड है। CrMo फ्रेम में 998cc इनलाइन फोर इंजन है, जो टॉर्क का 111 Nm व 192 bhp प्रोड्यूस करेगा।

दूसरी ओर, एमवी अगस्ता एफ3 800 (MV Augusta F3 800) एक मिडिलवेट सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल (Motorcycle) है, जो लीटर क्लास टेरिटरी में एंटर करने के लिए परफेक्ट स्टेपिंग स्टोन है। एफ3 800 (F3 800) में एक 798 cc इनलाइन थ्री सिलेंडर इंजन है, जो टॉर्क का इम्प्रेसिव 146 bhp व 88 Nm जनरेट करता है।

इन दोनों बाइक्स (Bikes) के अलावा एमवी अगस्ता (MV Augusta) भारत में ब्रुटेल 1090 (Brutale 1090) भी बेचती है, जिसकी कीमत 17.99 लाख रुपए है। एनटायर एमवी अगस्ता रेंज (MV Augusta Range) देश में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से इम्पोर्ट होगी, जो यह बताता है कि इन मोटरसाइकिलों (Motorcycles) की कितनी डिमांड है।

इवेंचुअली एमवी अगस्ता (MV Augusta) देश में कुछ मॉडल्स की लोकल एसेम्बलिंग स्टार्ट करेगी जिससे उसे ज्यादा कम्पीटिटिव प्राइस में ऑफर करने में हेल्प मिलेगी। एमवी अगस्ता (MV Augusta) ने इन मोटरसाइकिलों (Motorcycles) की बुकिंग शुरू कर दी है और डिलीवरी कहीं पर भी 3-4 सप्ताह में हो जाएगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab