MV Augusta ने भारत के लिए Import की F3 800 ABS Bike
इटालियन मैन्यूफैक्चरर एमवी अगस्ता (MV Augusta) ने भारत में एफ3 800 एबीएस बाइक (F3 800 ABS Bike)
इम्पोर्ट की है। इससे पहले एमवी अगस्ता (MV Augusta) ने ब्रुटेल 1090 मॉडल (Brutale 1090) भी इम्पोर्ट
किया था। माना जा रहा है कि ये मॉडल (Model) इसी साल नवंबर में शोरूम पर अवलेबल
रहेंगे।
एमवी अगस्ता (MV Augusta) अपनी बाइक्स (Bikes) इम्पोर्ट कर भारतीय बाजार पर पकड बनाने की
दिशा में बढ रही है। माना जा रहा है कि एफ3 800 एबीएस (F3 800 ABS) की कीमत 12 लाख रूपए
के करीब होगी। लॉन्चिंग के बाद यह मोटरसाइकिल (Motorcycle) राइवल डुकाति पेनिगेल 899 (Ducati Penigale 899) और
ट्रिम्फ डेटोना 675 (Triumph Daytona 675) को स्टिफ कॉम्पीटिशन देगी।
एमवी अगस्ता (MV Augusta) भारत में
काइनेटिक ग्रुप (Kinetic Group) के कोलेबोरेशन में आ रही है और 800 cc से 1078 cc तक के
सभी इंजन वाली बाइक (Bike) यहां उतारेगी। अगले दो साल में कंपनी (Company) अपनी टू व्हील्ड
मशीन (Two Wheeled Machine) की वाइड रेंज को इंट्रोडयूस करेगी। एमवी अगस्ता एफ3 800 एबीएस (MV Augusta F3 800 ABS) को तीन
सिलेंडर और 798 cc मोटर वाला इंजन पॉवर देता है।
यह इंजन 13000 rpm के
हिसाब से 148 hp और 10600 rpm की दर से अधिकतम टॉर्क का 88 Nm
मैक्जिमम पॉवर डिलीवर करता है। इंजन स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स
के साथ मेटेड है, जो इंजन पॉवर को एफीशिएंटली रियर व्हील्स को ट्रांसफर
करता है जिससे बाइक (Bike) 269 km/h की टॉप स्पीड पकडने में कामयाब रहती है।
इस बाइक (Bike) का ड्राई वेट 173 किलो है। ब्रेकिंग सिस्टम में ब्रेम्बो ब्रेक्स
हैं, जिनमें फ्रंट में 320 mm टि्वन डिस्क और रियर में 220 mm सिंगल
डिस्क है। हाई परफोरमेंस पिरेली डायब्लो रोसो कोर्सा टायर, बाइक (Bike) की रोड पर
मैक्जिमम ग्रिप एनश्योर करते हैं। शॉर्ट 1380 mm व्हीलबेस और एक ट्यूबुलर
स्टील ट्रेलिस फ्रेम की सहायता से इस सुपरस्पोर्ट मशीन की हैंडलिंग
कैपेबिलिटी रिमार्केबल है।
रिपोर्टो के अनुसार इन बाइक्स (Bikes) को भारत में CBU Route से इम्पोर्ट किया जाएगा, साथ ही कुछ को सेमी नोक्ड डाउन
(SKD) की मदद से भी लाया जा सकता है। कंपनी को उम्मीद है कि ये
मोटरसाइकिल (Motorcycle) भारतीय ग्राहकों का ध्यान खींचने में सफल रहेगी।