Categories:HOME > Bike > Sports Bike

MV Augusta Brutale 1090 Bike लॉन्च, कीमत 17.99 लाख

MV Augusta Brutale 1090 Bike लॉन्च, कीमत 17.99 लाख

काइनेटिक ग्रुप (Kintetic Group) ने मच अवेटेड एमवी अगस्ता ब्रुटेल 1090 बाइक (MV Augusta Brutale 1090 Bike) को भारतीय बाजार के लिए लॉन्च कर दिया। इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस 17.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। काइनेटिक (Kinetic) ने इवेंट के दौरान अगस्ता एफ3 800 (Augusta F3 800) को भी शोकेस (Showcase) किया।
ब्रुटेल 1090 (Brutale 1090) इटालियन कंपनी (Italian Company) की भारत में ऑफिशियली बेची जाने वाली पहली मोटरसाइकिल (Motorcycle) बनेगी। ब्रुटेल 1090 (Brutale 1090) में 1078cc का इंजन है, जो 142 bhp चर्न आउट करेगा। इंजन सिक्स स्पीड कैसेट स्टाइल गियर बॉक्स से मेटेड है। एमवी अगस्ता (MV Augusta) का दावा है कि ब्रुटेल 1090 बाइक (Brutale 1090 Bike) 265 Km/h की टॉप स्पीड से दौड सकती है।

यह मोटरसाइकिल (Motorcycle) इलेक्ट्रॉनिक्स लाइक टू राइडिंग मोड्स, राइड बाई वायर थ्रॉटल और एक 8 लेवल ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ लोडेड है। एमवी अगस्ता एफ4 (MV Augusta F4) की जैसे ब्रुटेल (Brutale) में एडजस्टेबल मारजोची यूएसडी टेलीस्कोपिक हाईड्रोलिक फ्रंट फोर्क्स व रियर में प्रोग्रेसिव सैश्स मोनोशॉक हैं।

ब्रेक सेटअप में फ्रंट में ब्रेम्बो 320 mm डबल डिस्क्स तथा रियर में निसिन सिंगल डिस्क है। बोश एबीएस सिस्टम, रियर व्हील लिफ्ट अप माइग्रेशन सिस्टम के साथ आता है। जैसा की नाम से जाहिर है यह रियर टायर को हार्ड ब्रेकिंग के समय लिफ्टिंग से रोकता है। काइनेटिक (Kinetic) इस ब्रुटेल 1090 बाइक (Brutale 1090 Bike) को अभी कम्प्लीटली बिल्ट अप यूनिट (CBU) के तौर पर बेचेगी, जब तक कि इसकी सेमी नॉक्ड डाउन फेसिलिटी ऑपरेशनल है।

करेंटली कंपनी ब्रैंडनेम मोटरयेल (Motoroyale) के अंडर भारत के बडे शहरों में शोरूम्स सेटिंग अप के प्रोसेस में है। एमवी अगस्ता ब्रुटेल 1090 बाइक (MV Augusta Brutale 1090 Bike) की बुकिंग शुरू हो चुकी है और फिलहाल इसका डिलीवरी पिरियड दो से तीन सप्ताह रखा गया है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab